29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में 17 पीसीएस अफसरों के तबादले

उत्तर प्रदेश में 17 पीसीएस अफसरों के आज तबादले हुए हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Laxmi Narayan

Oct 21, 2017

pcs transfers

रायपुर के 11 थाना प्रभारी बदले गए, मो. कलीम खान बने पुरानी बस्ती थाना प्रभारी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 17 पीसीएस अफसरों के आज तबादले हुए हैं। वर्तमान में मुरादाबाद में एसडीएम के पद पर तैनात माया शंकर यादव को लखीमपुर खीरी में एसडीएम बनाया गया है। गजेंद्र कुमार को रामपुर के एसडीएम पद से हटाकर गोरखपुर जनपद इसी पद पर भेजा गया है। एसडीएम अमरोहा संजीव कुमार यादव का तबादला देवरिया जनपद के लिए किया गया है। जिन अफसरों के तबादले हुए हैं, उनमे से कई ऐसे हैं जो लम्बे समय से एक ही जगह पर जमे हुए थे।

यह भी पढ़ें - द्वापर में हुई थी इस फोक डांस की शुरुआत, जिमनास्ट की तरह करतब दिखाते हैं युवक

ज्ञान प्रकाश यादव मेरठ से गाजीपुर

एसडीएम मेरठ ज्ञान प्रकाश यादव को गाजीपुर में एसडीएम के पद पर तैनाती दी गई है। एसडीएम बुलंदशहर सुभाष चंद्र यादव अब चित्रकूट भेजे गए हैं। विजय प्रकाश तिवारी एसडीएम शामली से एसडीएम जौनपुर बनाये गए हैं। एसडीएम अमिताभ यादव को हाथरस से हटाकर मेरठ भेजा गया है। कपिलदेव यादव को कासगंज से हटाकर मुरादाबाद में एसडीएम बनाया गया है। हरिराम द्वितीय को बदायूं से अम्बेडकर नगर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें - लखनऊ-कानपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत

सिफ्सा जीएम अरुण कुमार होंगे एडीएम वाराणसी

एसडीएम सुखवीर सिंह को लखीमपुर खीरी से अमरोहा भेजा गया है। उन्नाव से एसडीएम इन्द्रसेन यादव को हाथरस भेजा गया है। अम्बेडकर नगर से एसडीएम राकेश कुमार को रामपुर भेजा गया है। एसडीएम विनोद कुमार सिंह को गोंडा से शामली भेजा गया है। गाजीपुर के एसडीएम शिव प्रसाद को मैनपुरी भेजा गया है। कृपा शंकर पांडेय को जौनपुर से कासगंज का एसडीएम बनाया गया है। चित्रकूट से नरेंद्र बहादुर सिंह को गोरखपुर में विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी बनाया गया है। सिफ्सा के महाप्रबंधक अरुण कुमार द्वितीय को वाराणसी में एडीएम कानून व्यवस्था और प्रोटोकॉल के पद पर तैनाती दी गयी है।

यह भी पढ़ें - यूपी में चल रहीं थीं 6900 फर्जी कंपनियां, डूब गया बैंकों का रकम