31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uttar Pradesh Transport: नीलामी से परिवहन निगम को हुई रिकॉर्ड तोड़ इनकम, जान कर उड़ जाएंगे होश

Transport Corporation Auction: बसों और स्क्रैप की नीलामी से निगम ने विगत 4 वर्षों में की सर्वाधिक आय, मार्च अंत तक 40 करोड़ तक पहुंच सकता है आंकड़ा,2023-24 में अब तक 31 करोड़ से ज्यादा की कमाई .

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 16, 2024

Transport Corporation Auction

Transport Corporation Auction

यात्रियों को परिवहन की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ योगी सरकार परिवहन निगम की आय में वृद्धि को लेकर भी लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए विभिन्न तरह के उपाय किए गए हैं, जिनमे पुरानी खटारा बसों और स्क्रैप की नीलामी भी की जा रही है। इसके चलते परिवहन निगम को वर्ष 2023-24 में नीलामी के माध्यम से माह अप्रैल से जनवरी 2024 तक कुल 31 करोड़ 37 लाख रुपए की अतिरिक्त आय हुई है, जो विगत 4 वर्षों में नीलामी से हुई आय में सर्वाधिक है।

यह भी पढ़े : काशी में 15 हजार करोड़ से अधिक का निवेश करेंगे 124 निवेशक

(Transport Corporation) वर्ष 2022-23 में निगम को नीलामी से लगभग 10 करोड़ रुपए, वर्ष 2021-22 में 21 करोड़ 23 लाख रुपए एवं वर्ष 2020-21 में 15 करोड़ 57 लाख रुपए की आय अर्जित हुई थी। योगी सरकार को उम्मीद है कि मार्च 2024 तक पूरे वित्तीय वर्ष 2023-24 में निगम को नीलामी से होने वाली आय का आंकड़ा 40 करोड़ के पार पहुंच जाएगा।

(Yogi Government Transport Corporation) नीलामी की प्रक्रिया में आएगी तेजी
पुरानी और खटारा बसों की जगह परिवहन विभाग नई बसों को अपने बेड़े में शामिल कर रहा है। ऐसे में पुरानी खटारा बसों और उससे निकलने वाले स्क्रैप की विभाग द्वारा हर वर्ष नीलामी की जाती है। परिवहन निगम के प्रबंधक (प्राविधिक) अजीत सिंह के अनुसार, सितंबर 2023 से अभी तक कुल 2050 पुरानी बसों को फ्लीट से अलग किया जा चुका है। इसमें से 1500 बसों की नीलामी हो चुकी है।

यह भी पढ़े : Weather Update : चटक धूप का हो गया आगाज ,मौसम का बदल रहा मिजाज, जारी हुए निर्देश

बाकी बसों की नीलामी की प्रक्रिया भी चल रही है। इन बसों से जो स्क्रैप सामान निकलता है उसको भी नीलाम किया जाता है। विगत 4 वर्षों में नीलामी से इस बार सबसे ज्यादा आय हुई है। नीलामी के कार्य को अत्यंत तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है। पूरी संभावना है की वित्तीय वर्ष के अंत तक निगम को नीलामी के जरिए 40 करोड़ की आय हो सकेगी।