26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ukraine Russia crisis : यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद के लिए यूपी सरकार ने नियुक्त किया नोडल अधिकारी

Ukraine Russia crisis यूक्रेन में फंसे अपने छात्रों और जनता के लिए यूपी सरकार अलर्ट हो गई है। योगी सरकार ने यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद के लिए एक नोडल अफसर नियुक्त किया है। जिसका नाम रणवीर प्रसाद है। नोडल अफसर संपर्क करने के लिए हेल्प लाइन नंबर तथा ईमेल के जरिए यूपी के लोग अपने स्वजनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए यूपी सरकार ने नियुक्त किया नोडल अधिकारी

यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए यूपी सरकार ने नियुक्त किया नोडल अधिकारी

यूक्रेन रूस विवाद की वजह से यूपी सहित पूरे भारत के यूक्रेन में पढ़ रहे छात्रों की जान सांसत में है। आंकड़ों के अनुसार यूपी के कई जिलों के करीब 20 हजार छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। यूपी सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। अपने सूबे के छात्रों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए यूपी की योगी सरकार ने कदम उठा लिया है। यूक्रेन पर रूस के हमले से पैदा हुए भयावह हालात में फंसे यूपी के लोगों की मदद के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। यूपी सरकार ने वहां पर फंसे प्रदेश के लोगों से सम्पर्क कराने के लिए नोडल अफसर नियुक्त करने के साथ ही हेल्प लाइन नंबर तथा ईमेल जारी भी किया है। जिस पर संपर्क कर लोग अपने स्वजनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यूक्रेन के लिए रनवीर प्रसाद नोडल अफसर नियुक्त

अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों को निकालना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है। इस दौरान वहां से किसी भी प्रकार का फ्लाइट का संचालन नहीं हो पा रहा है, ऐसे में प्रदेश के लोगों को भारतीय दूतावास के जरिए मदद पहुंचाई जाएगी। प्रदेश सरकार ने यूक्रेन में फंसे लोगों को मदद दिलाने के लिए नोडल अफसर नियुक्त किया है। राहत आयुक्त एवं सचिव राजस्व रनवीर प्रसाद को नोडल अफसर बनाया गया है। वह विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क में हैं और यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास के कर्मियों से उत्तर प्रदेश के लोगों के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन युद्ध से फिरोजाबाद के कारोबारियों के माथे पर बढ़ी शिकन, अरबों का झटका

यूपी का कंट्रोल रूम देगा 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा

यूपी सरकार विदेश मंत्रालय भारत सरकार के साथ यूक्रेन में भारतीय दूतावास से सम्पर्क कर रही है। सरकार ने रणवीर प्रसाद राहत आयुक्त एवं सचिव राजस्व विभाग को यूपी सरकार ने नोडल अधिकारी बनाया है। इसके साथ ही यूक्रेन में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए हेल्पलाइन नम्बर 9454441081 जारी किया है। राज्य सरकार का कंट्रोल रूम 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा देगा।

यह भी पढ़ें : UP Election 2022 : यूक्रेन-रूस युद्ध की यूपी चुनाव में एंट्री, पेट्रोल-डीजल पर जयंत चौधरी की भविष्यवाणी

हेल्पलाइन नम्बर जारी

प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में रहने वाले लोग यूक्रेन में फंसे स्वजन की जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0522-1070 या फिर 9454441081 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए ईमेल पर भी अपनी बात रख सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार सभी को वहां से सुरक्षित लाने के प्रयास में है।

यूक्रेन में कमर्शियल फ्लाइट बंद

यूक्रेन में हालात खराब होने के कारण कामर्शिलय फ्लाइट बंद हैं। यूक्रेन का एयरस्पेस भी बंद है। भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों को संभावित मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं अपने कैबिनेट सहयोगियों को निर्देश दिया है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सकुशल स्वदेश लाना पहली प्राथमिकता हो।

यूक्रेन सीमा पर जाते समय वाहनों पर तिरंगा चिपकाएं : दूतावास

यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वे पोलैंड, रोमानिया और हंगरी की सीमा से लगे यूक्रेन के इलाके में आते समय अपने वाहनों पर तिरंगा चिपकायें। दूतावास ने युद्धरत यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को अपना पासपोर्ट , आपात खर्च के लिये नगद खासकर डॉलर और जरूरी सामान हमेशा साथ रखने के लिये कहा है।