Train Incident: चलती ट्रेन में यात्री को हार्ट अटैक, टीटीई ने सीपीआर देकर बचाई जान
कार्यक्रम का उद्देश्य और संदेश
कार्यक्रम की शुरुआत अपर पुलिस अधीक्षक मोहिनी पाठक ने की। उन्होंने ‘एक पहल’ अभियान की प्राथमिकता बताते हुए सभी संगठनों और नागरिकों को सजग नागरिक बनने की प्रेरणा दी।नागरिकों को यूपी 112 की सेवाओं से जागरूक करना।
आपात स्थितियों में तत्काल कार्रवाई के लिए नागरिकों को प्रेरित करना।
सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता को बढ़ावा देना।
संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की अपील
व्यापारियों और पदाधिकारियों को भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे बाजार, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत यूपी 112 को देने का आग्रह किया गया।
UP Tourism: पर्यटन मंत्री ने अपने पसंदीदा पर्यटन स्थलों के लिए ऑनलाइन वोटिंग की अपील की – जयवीर सिंह
यूपी 112: सभी समस्याओं का एक समाधानयूपी 112 को पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, एसडीआरएफ, और जीआरपी जैसी सरकारी एजेंसियों के साथ जोड़कर नागरिकों के लिए एकीकृत आपात सहायता प्रणाली बनाई गई है। सेवाएं जिनका लाभ यूपी 112 से लिया जा सकता है
पुलिस सहायता
आग लगने की घटना
सड़क दुर्घटना
प्राकृतिक आपदा
ट्रेन में आपातकाल
एडीजी नीरा रावत ने बताया कि यूपी 112 पर कॉल करने वाले नागरिकों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। कॉलर का नाम, पता और अन्य विवरण साझा नहीं किए जाते।
UP Bypoll Results: दलितों ने सपा को नकारा, बीजेपी को चुना: डॉ. लालजी निर्मल
व्यापार मंडल और लिंक योजना की जानकारीकार्यक्रम में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा और वरिष्ठ महामंत्री पवन मलोचा ने यूपी 112 की सेवाओं की सराहना की। लिंक योजना:
औद्योगिक संस्थानों और कंपनियों को यूपी 112 से जोड़कर आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जाती है।
व्यापारिक समुदाय को बताया गया कि वे लिंक योजना से जुड़कर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।
‘एक पहल’ अभियान को पुलिस महानिदेशक द्वारा शुरू किया गया था। इसके तहत हर जनपद में यूपी 112 की सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है। नागरिकों को यूपी 112 की योजनाओं का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जागरूक नागरिकों को समय-समय पर सम्मानित किया जाता है।
UP Bypoll Results: प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी की शानदार जीत पर मुख्यमंत्री योगी का संबोधन: ‘पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता की मुहर’
कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता और अधिकारी
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया और नागरिक सुरक्षा के महत्व पर विचार साझा किए। उपस्थित अधिकारी
पुलिस उपमहानिरीक्षक शहाब रशीद खां
उपमहानिरीक्षक (दूरसंचार) सत्य प्रकाश सिंह
पुलिस अधीक्षक निधि सोनकर
अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार पांडेय
अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश पुरी
कार्यक्रम के दौरान यह बताया गया कि यूपी 112 केवल इमरजेंसी सेवा नहीं, बल्कि नागरिक सुरक्षा का एक भरोसेमंद माध्यम है। सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देकर बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है। यूपी 112 नागरिकों को हर आपात स्थिति में मदद प्रदान करने के लिए 24/7 उपलब्ध है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और नागरिकों का आपसी सहयोग जरूरी है।