28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 साल की दिव्यांग नाबालिग के साथ गैंगरेप; बहला-फुसलाकर साथ ले गए दरिंदे और कर डाला कांड

UP News: उत्तर प्रदेश में एक नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप किया गया। दरिंदे नाबलिग को अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गए और उसके साथ शर्मनाक हरकत की।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Harshul Mehra

Jul 25, 2025

gang rape

लखनऊ में नाबालिग से गैंगरेप। फोटो सोर्स- पत्रिका

Lucknow Gang Rape: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नाबालिग दिव्यांग किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। 13 साल की नाबालिग मानसिक रूप से अक्षम है। आरोपियों ने रिवरफ्रंट के जगंल में घटना को अंजाम दिया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लखनऊ में 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप

हजरतगंज कोतवाली थाने में मामले की शिकायत पीड़िता की बहन ने दर्ज करवाई। शिकायत में बताया गया कि कार से उसकी 13 साल की दिव्यांग बहन को घर से पास से आरोपी ले गए। रिवरफ्रंट के जगंल में आरोपियों ने उसकी बहन से साथ गैंगरेप किया।

घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी

पीड़िता की बहन ने बताया कि गैंगरेप के बाद आरोपियों ने उसकी बहन को देर रात घर के बाहर छोड़ दिया और फरार हो गए। अगली सुबह पीड़िता के शरीर पर चोट के निशान और कपड़ों पर खून देखकर परिजनों से उससे पूछताछ की। जिसके बाद पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

आरोपियों ने जुर्म करना किया कबूल

सहायक पुलिस आयुक्त (SP) विकास जायसवाल को मामले की जांच सौंपी गई। जिससे बाद पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला। CCTV फुटेज में पुलिस को एक आरोपी नजर आया। इसके बाद पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपियों को भेजा गया जेल

जांच में खुलासा हुआ है पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी सैलून में काम करता है तो वहीं दूसरा आरोपी कपड़ों की दुकान पर काम करता है। रात करीब 11 बजे आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस टीम कर रही है।