
यूपी एटीएस ने टेरर फंडिंग के मास्टरमाइंड को पुणे से किया गिरफ्तार
लखनऊ. मार्च में गोरखपुर में टेरर फंडिंग के मामले में अरेस्ट हुए छह लोगों से मिली जानकारी के बाद यूपी एटीएस ने इस मामले के मास्टरमाइंड रमेश शाह को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है। रमेश शाह गोरखपुर में सत्यम शॉपिंग मार्ट नाम की दुकान चलाता था। रमेश मूल रूप से बिहार के गोपाल गंज जिले का रहने वाला है। एटीएस ने मंगलवार को रमेश शाह को पुणे से गिरफ्तार किया था और उसे ट्रंजिट रिमांड पर गुरुवार को लखनऊ लाये जाने की तैयारी है।
इंटरनेट कॉल से मिलती थी जानकारी
रमेश शाह पर पाकिस्तानी हैंडलर के आदेश पर विभिन्न आतंकी गतिविधियों के लिए बैंक खातों में रूपये उपलब्ध कराने का आरोप है। रमेश शाह को यह जानकारी रहती थी कि पैसा निकालकर किन लोगों को उपलब्ध कराना है। शाह के निर्देश पर एक करोड़ रूपये से अधिक का फंड निकालकर अलग-अलग हिस्सों में लोगों को उपलब्ध कराया गया। रमेश को इंटरनेट कॉल के जरिये पता चलता था कि उसके खाते में रुपया आ गया है।
ठिकाना देने वालों को तलाश रही एटीएस
रमेश शाह के कहने पर मुकेश खाताधारकों को फोन कर रूपये उनके खाते में पहुंचने की पुष्टि करता था। मुकेश की पूर्व में ही गिरफ्तारी हो चुकी है। रमेश कम्प्यूटर का जानकार है और नकली दस्तावेजों को भी बनाता रहा है। टेरर फंडिंग का उसका नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ था। मार्च में एटीएस की कार्रवाई के बाद से उसने महाराष्ट्र में ठिकाना ले रखा था। यूपी एटीएस महाराष्ट्र में उसको ठिकाना देने वालों की तलाश कर रही है।
Published on:
21 Jun 2018 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
