28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result 2022 : यूपी बोर्ड रिजल्ट पर अफसर मौन, दसवीं-बारहवीं के परीक्षार्थी परेशान

Uttar Pradesh Board 10th 12th Result 2022 Date यूपी बोर्ड 2022 का रिजल्ट कब आएगा। यह सवाल हर तरफ है। 13 अप्रैल को खत्म हुई परीक्षा को दो माह से अधिक बीत चुका है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के रिजल्ट का लाखों परीक्षार्थियों इंतजार कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
UP Board Exam 2022 : एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अभ्यार्थी तुरंत करें ये जरूरी काम वरना परीक्षा केंद्र से होंगे बाहर

UP Board Exam 2022 : एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अभ्यार्थी तुरंत करें ये जरूरी काम वरना परीक्षा केंद्र से होंगे बाहर

यूपी बोर्ड 2022 का रिजल्ट कब आएगा। यह सवाल हर तरफ है। 13 अप्रैल को खत्म हुई परीक्षा को दो माह से अधिक बीत चुका है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के रिजल्ट का लाखों परीक्षार्थियों इंतजार कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी यूपी बोर्ड रिजल्ट पर हो रही देरी पर गंभीरता दिखाते हुए बोर्ड को शीघ्र रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए है। पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी बड़े अधिकारी मौन हैं। अधिकारी यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीख तो दूर संभावित तिथि भी नहीं बता रहे।

20 जून तक आ सकता है यूपी बोर्ड रिजल्ट

परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों व अभिभावकों की उत्सुकता को दूर करने के लिए एक अखबार ने प्रमुख अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की पर बात नहीं हो सकी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी व यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने मैसेज का भी जवाब नहीं दिया। वहीं, अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला का फोन नहीं लगा। अधिकारी लंबे समय से परिणाम को लेकर रहस्य बनाए हैं। नतीजों को लेकर परीक्षार्थी व अभिभावक करवटें बदल रहे हैं। हालांकि अनौपचारिक रूप से कुछ अधिकारी अब 20 जून तक परिणाम घोषणा की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें - UP Board 10th 12th Result 2022 Date and Time : इस डेट को आ सकता है यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन खत्म

यूपी बोर्ड अभी आधिकारिक तौर पर 10वीं, 12वीं के रिजल्ट की तारीख और समय का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ताजा अपडेट के अनुसार, कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों की 2.25 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है और जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - UP Board Result 2022 : यूपी बोर्ड के 47 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार, 9 जून को हो सकता है डेट का एलान

47,75,749 छात्र परीक्षा में हुए शामिल

यूपीएमएसई (UPMSP) ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की थी। इस साल उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 51,92,689 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि 47,75,749 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।

UP Board 10th, 12th Result 2022: ऐसे करें डाउनलोड

1. पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu पर जाएं।
2. अब लिस्‍ट में यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें।
3. अब मांगी गई जानकारी दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें।
4. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।