
अब हाईस्कूल और इंटर में नंबर कम आने के बाद भी बढ़वाए जा सकेंगे, बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी, इसी साल से नियम लागू
लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अब अगर आपके कम नंबर आत भी, तो उसके लिये बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं। क्योंकि यूपी बोर्ड अब नंबर बढ़ाने के लिए दोबारा परीक्षा में शामिल होने का मौका देगा। बोर्ड परीक्षा पहले की ही तरह साल में एक ही बार होगी, लेकिन विद्यार्थी दूसरे साल की बोर्ड परीक्षा में शामिल होकर अपने अंक बढ़ा सकेगा। उसे सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। साल 2022 की बोर्ड परीक्षा से ही इस नियम को लागू किया जाएगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सार्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की तर्ज पर यूपी बोर्ड भी दोबारा सभी विषयों में नंबर बढ़ाने का मौका देगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भी इसे शामिल किया गया है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को उत्तर प्रदेश में लागू कराने के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
ऐसे बढ़ेंगे नंबर
यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के सामने नई शिक्षा नीति के तहत यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा साल में दो बार कराने के स्टीयरिंग कमेटी के फैसले को टास्क फोर्स के सामने रखा गया। बैठक में कहा गया कि दोबारा परीक्षा कराने से काफी फैसा खर्च होगा। ऐसे में अभी जो व्यवस्था चल रही है, उसके तहत साल में एक बार ही परीक्षा कराया जाए। जबकि दूसरे साल की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी शामिल होकर अंक बढ़ा सकें। यही आगे स्नातक और परास्नातक स्तर पर विश्वविद्यालयों में भी व्यवस्था है।
15 फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने राज्य में कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों को एक मार्च से खोलने की तैयारी है। हालांकि इस बारे में आखिरी फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। दरअसल कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले करीब एक साल स्कूलों में बंद चल रही पढ़ाई अब सरकार शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई फिर शुरू कराने पर विचार करने को कहा है। सीएम योगी ने पढ़ाई शुरू करने से पहले अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की स्थिति का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने और कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों को एक मार्च से खोलने का प्रस्ताव भेजा है। अब सीएम योगी को इस पर अंतिम निर्णय लेना है। आपको बता दें कि यूपी के सभी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं पहले से ही संचालित होने लगी हैं।
Published on:
05 Feb 2021 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
