scriptUP Board Result 2021: वर्षों से फेल हो रहे स्टूडेट्स की बल्ले-बल्ले, जानें यूपी बोर्ड रिजल्ट की खास बातें | up board result 2021 special things of up board 10th and 12th result | Patrika News
लखनऊ

UP Board Result 2021: वर्षों से फेल हो रहे स्टूडेट्स की बल्ले-बल्ले, जानें यूपी बोर्ड रिजल्ट की खास बातें

UP Board Result 2021 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट की खास बातें जानें।

लखनऊJul 31, 2021 / 04:30 pm

lokesh verma

photo6064111763592424690.jpg
लखनऊ. UP Board Result 2021 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद पूरे प्रदेश के लाखों स्टूडेंट्स में खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार का यूपी बोर्ड ने कुछ खास रिजल्ट तैयार किया है, जिसमें कुछ खास बातें भी हैं। आइये आपको भी बताते हैं इस बार जारी किए गए यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट की कुछ खास बातें।
यह भी पढ़ें- UP Board Result 2021: रिजल्ट घोषित, 10वीं के 99.53 फीसदी व 12वीं के 97.88 परीक्षार्थी हुए पास

UP Board Result 2021 की खास बातें

– यूपी बोर्ड के 100 साल के इतिहास में पहली बार कोरोना संक्रमण के चलते बगैर परीक्षा के छात्रों का रिजल्ट तैयार किया गया है।
– वैक्लपिक फॉर्मूले के आधार पर यूपी बोर्ड ने रिजल्ट तैयार किया है। इसलिए पहली बार टॉपर्स की सूची भी नहीं जारी की गई है।

– UP Board 10th Result 2021 में 99.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं। यानी कुल 29,96,031 विद्यार्थियों में से 29,82,055 पास हुए हैं।
– UP Board 12th Result 2021 में 97.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। यानी 26,09,501 विद्यार्थियों में से 25,54,813 ने परीक्षा पास की है।

– बिना परीक्षा जारी किए गए यूपी बोर्ड के रिजल्ट में इस बार वे स्टूडेंट्स भी पास हो गए हैं, जो कई वर्षों से फेल हो रहे थे।
– माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल के स्टूडेंट्स को 9वीं की परीक्षा के 50 प्रतिशत और 10वीं प्री-बोर्ड परीक्षा के 50 प्रतिशत अंक देकर उत्तीर्ण किया है।

– इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को 10वीं की परीक्षा के 50 प्रतिशत, 11वीं की परीक्षा के 40 प्रतिशत और 12वीं प्री-बोर्ड की परीक्षा के 10 प्रतिशत अंक देकर पास किया है।
– रिजल्ट से नाखुश स्टूडेंट्स को परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा, यह परीक्षा कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार होने पर आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- UP Board 12th Result 2021 Live: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां रोल नंबर डालकर देखें रिजल्ट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो