18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board result 2022 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब होंगे घोषित

UP Board Result 2022 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। नए अपडेट के मुताबिक, किसी भी समय हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम की तारीख का ऐलान किया जा सकता है। तारीख का ऐलान ट्व‍िटर और बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

lokesh verma

May 31, 2022

up-board-result-2022-10th-and-12th-result-2022-releasing-soon.jpg

UP Board result 2022 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब होंगे घोषित।

UP Board Result 2022 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। ताजा अपडेट के अनुसार, उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वहीं के परीक्षा परिणाम (UPMSP Result 2022) की तारीख का ऐलान किसी भी समय कर सकता है। परीक्षा परिणाम की तारीख का ऐलान ट्व‍िटर के साथ यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in, upmspresult.in और upmsp.edu.in पर किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम जून के पहले सप्ताह में घोषित कर सकती है। आधिकारिक वेबसाइट पर पर जाकर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।

ये है रिजल्ट देखने की ऑफिशियल साइट

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक https://results.upmsp.edu.in/ के जरिये अपना परीक्षा परिणाम चेक कर पाएंगे। वेबसाइट पर 12वीं के छात्र स्‍ट्रीम अनुसार अपना रिजल्‍ट देखें लिखा होगा। इस पेज पर तीनों स्‍ट्रीम के लिए अलग-अलग लिंक उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें-यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करने के तरीके में बदलाव, अब नए तरीके से छात्र देख सकेंगे रिजल्ट

दो विषय में फेल होने पर दे सकेंगे सप्लीमेंट्री एग्जाम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में उत्तीर्ण होने के लिए मिनिमम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। हालांकि जो स्टूडेंट्स एक या दो विषय में मिनिमम अंक हासिल नहीं कर सकेंगे, वे सप्लीमेंट्री एग्जाम देकर उत्तीर्ण हो सकते हैं। जबकि दो से अधिक सब्जेक्ट में फेल होने वाले स्टूडेंट्स अगले साल फिर से परीक्षा देनी होगी। सप्लीमेंट्री एग्जाम जुलाई में होगा।

यह भी पढ़ें- मथुरा के नामचीन कॉलेज में 500 करोड़ का घोटाला, अनुदान का पैसा डकार गए ट्रस्टी

इस बार मिलेंगे बोनस नंबर

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को इस बार बोनस अंक दिए जाएंगे। बता दें कि कोरोना के कारण 30 फीसदी सिलेबस हटाया गया था। लेकिन, परीक्षा में हटाए गए सिलेबस से भी प्रश्न आए थे। इस कारण स्टूडेंट्स को बोनस अंक दिए जाएंगे। इसके साथ ही इस बार हैंडराइटिंग के लिए भी बोनस अंक का प्रावधान किया गया है।