
UP Board Students get Bonus Marks on Exams Know why
इस बार बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। यूपी बोर्ड के छात्रों को इस बार बोनस के तौर पर नंबर मिलेंगे। इससे छात्रों के फेल होने का डर नहीं होगा। दरअसल, जिन्होंन इस बार 12वीं की परीक्षाएं दी है, उनकी इस साल कुछ विषयों पर आपके पेपर अच्छे नहीं गए हैं, या आप उसे पूरा नहीं लिख पाए हैं तो आपको परेशान होने या चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस बार बोर्ड ने 102 प्रश्न गलत पूछे हैं, जिनके लिए छात्रों को बोनस मार्क यानि उस प्रश्न के पूरे नंबर दिए जाएंगे।
जानाकरी के अनुसार यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं में हिंदी, सामान हिंदी, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, गणित, अर्थशास्त्र, प्राविधिक कला, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहारके विषयों में कुछ गलतियां हुई हैं। इन विषयों जितने नंबर के प्रश्न गलत दिए गए है, इसके लिए परीक्षक को पूरे-पूरे अंक देने के निर्देश जारी हुए हैं। यूपी बोर्ड के इन विषयों में पूछे गए कुल 102 प्रश्नों में गलती हुई है, जिन्हें हल करने वाले या नहीं करने वाले या गलत करके आने वाले सभी छात्रों को पूरे नंबर दिए जाएंगे।
एक बोनस अंक भी मिलेगी
जानकारी के मुताबित अगर किसी छात्र को पेपर में 55 नंबर मिलते हैं, तो ऐसे में उसे एक बोनस अंक भी दिया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी छात्र की कॉपी में हैंडराइटिंग अच्छी होगी तो ऐसे विद्यार्थियों को अच्छी हैंडराइटिंग का रिमार्क भी दिया जाएगा। इससे छात्रों के नंबरों में बढ़ोत्तरी होगी।
क्या मूल्यांकन पद्धिति में हुआ बदलाव
इस बार यानि 2022 में हुई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 47,75,749 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अबकी बार हुए 10वीं और 12वीं के परीक्षाओं के मूल्यांकन पद्धति में बदलाव होने की खबरें सामने आ रही हैं। अब ऐसे छात्रों को भी फायदा पहुंचने वाला है। लेखन और बेहतरीन कॉपी के नंबर भी मिलेंगे।
Updated on:
05 May 2022 12:40 pm
Published on:
05 May 2022 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
