
Corona Update : 24 घंटे में रिकॉर्ड 482 नए केस पॉजिटिव, अब तक 565 की मौत
लखनऊ. यूपी में कोरोना संक्रमण का खतरा अब भी बरकरार है। मंगलवार को 3663 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं 61 की मौत हो गई। मंगलवार को यूपी सरकार में आबकारी मंत्री एवं भोगांव के विधायक रामनरेश अग्निहोत्री की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। इस बात की पुष्टि उनके पुत्र अंकुर अग्निहोत्री ने की।
कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने बुखार होने पर मैनपुरी स्थित आवास पर कोरोना जांच कराई थी। मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कैबिनेट मंत्री के परिवार के बाकी लोग क्वारंटीन हो गए है। मंत्री ने अपील की है कि उनके संपर्क में आए लोग कोरोना जांच करा लें।
6153 की हुई मौत-
यूपी में अब तक कुल 6,153 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। वह अब तक कुल 4,17,498 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 1,56,336 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 1,10,44,860 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।
Published on:
06 Oct 2020 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
