
प्रार्थना की आड़ में बदल रहे धर्म परिवर्तन (Photo Patrika)
UP Crime: धर्म परिवर्तन से जुड़े मामले उत्तर प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इससे जुड़ा एक और केस सामने आया है। मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है जहां एक मुस्लिम शख्स ने परिवार की खुशियों तबाह कर दी। पीड़ित ने न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।
पूरा मामला मड़ियांव थाना इलाके का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले अनिल कश्यप ने अपनी पत्नी प्रीति, साली सरोज और 5 साल की बच्ची को भगाने का आरोप सलमान शेख नाम के युवक पर लगाए है। मामले में सलमान शेख के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है.
पीड़ित अनिल कश्यप की माने तो सलमान और उसकी साली सरोज के बीच प्रेम संबंध थे. इसी वजह से सलमान अक्सर उनके घर आता-जाता रहता था. अनिल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सलमान ने पहले अपने पैर उनके घर में जमा लिए, इसके बाद वह धीर-धीरे इस्लाम की बातें करने लगा.
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि सलमान उनकी पत्नी और साली को लगातार धर्म परिवर्तन करने के लिए बहकाता था. इसको लेकर कई तरह के प्रलोभन भी उसने दिए. अनिल का कहना है कि सलमान उनकी पत्नी, साली और बच्ची को लेकर फरार हो गया है. उन्होंने कहा कि सलमान घर में बहन की शादी के लिए रखी 16 लाख रुपये की नकदी और कीमती गहने भी ले गया.
मामले को लेकर FIR मड़ियांव थाने की पुलिस ने कर ली है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल महीलाओं को बच्ची का पता नहीं चल सका है. हर पहलू की गंभीरता से जांच की बात भी पुलिस ने कही है.
Published on:
19 Jul 2025 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
