
UP DGP Prashant Kumar
DGP High-Level Meeting: Uttar Pradesh के DGP प्रशांत कुमार ने आगामी त्योहारों और राज्य की कानून व्यवस्था के संबंध में फील्ड अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस बैठक में डीजीपी ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए ताकि त्योहारों के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
सुरक्षा कड़ी करने के आदेश: सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश।
संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर: संवेदनशील और विवादित क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने और वहां पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश।
समुदायों के साथ संवाद: त्योहारों के दौरान विभिन्न समुदायों के नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों के साथ संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलने वाली अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर विशेष नजर रखने और उनके प्रसार को रोकने के निर्देश।
यातायात व्यवस्था: त्योहारों के दौरान भीड़ भाड़ वाले इलाकों में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के निर्देश।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को त्योहारों के दौरान आम जनता की सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल को हर समय तैयार रहना चाहिए।
Updated on:
28 Oct 2024 06:49 pm
Published on:
04 Aug 2024 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
