
बकरी पालन से आत्मनिर्भरता की ओर कदम फोटो सोर्स : Social Media
UP Bakri Palan Yojana 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के ग्रामीण व शहरी बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर देने और किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। सरकार द्वारा बकरी पालन योजना (UP Bakri Palan Yojana 2025) के तहत पशुपालकों को बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने पर कुल लागत का 50% तक अनुदान (सब्सिडी) प्रदान किया जा रहा है। यह योजना राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission - NLM) के अंतर्गत पशुपालन विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना 2023 में शुरू की गई थी और इसे अब 2025 में और अधिक प्रभावी व व्यापक रूप में लागू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के इच्छुक पशुपालकों को बकरी पालन की यूनिट स्थापित करने हेतु बैंक से 20 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिस पर कुल लागत का 50% तक अनुदान भी दिया जाएगा। यह योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है। योजना का मूल उद्देश्य प्रदेश में पशुपालन को बढ़ावा देना, ग्रामीण आजीविका को सशक्त करना, किसानों की आमदनी दोगुनी करना, और बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है। सरकार का मानना है कि बकरी पालन एक लाभकारी व्यवसाय है, जिसमें कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। खासकर छोटे और सीमांत किसान, महिलाएं और स्वयं सहायता समूह इसके माध्यम से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
इन सभी पर लागत का 50% अनुदान मिलेगा। यदि परियोजना की लागत 50 लाख है, तो आपको 25 लाख का सब्सिडी लाभ मिल सकता है। परियोजना की सफलता के लिए चयनित लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Published on:
08 Jul 2025 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
