
फोटो सोर्स-IANS
Kanwar Yatra 2025: उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तराखंड का QR कोड का आदेश कांवड़ यात्रा के दौरान लागू रहेगा। QR कोड मामले में रोक लगाने से फिलहाल सुप्रीम कोर्ट (SC) ने इनकार कर दिया है। कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025) के दौरान खाना बेच रही दुकानों के बाहर क्यूआर कोड (QR code) इन्स्टॉल करने के निर्देशों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह बात कही।
साथ ही कोर्ट ने कांवड़ यात्रा के आज आधिकारिक तौर पर आखिरी दिन होने की भी बात कही है। दुकानों में क्यूआर कोड लगाने की अनिवार्यता पर कोर्ट ने कहा कि सभी दुकानदार कांवड़ यात्रा रूट पर लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी चीजों का पालन करें।
दुकानों पर QR कोड लगाए जाने के आदेश पर रोक लगाने की मांग याचिका में की गई थी। QR कोड लगाने का आदेश सुप्रीम कोर्ट के पिछले साल के अंतरिम आदेश के खिलाफ होने की बात भी याचिका में कही गई थी। याचिका में कहा गया कि दुकानदारों को उनकी पहचान उजागर करने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं।
बता दें कि योगी सरकार के आदेश को प्रोफेसर अपूर्वानंद समेत कई लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इस पर कोर्ट का कहना है कि दुकानदारों को अपने लाइसेंस और दुकानों पर क्यूआर कोड लगाने चाहिए। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। हालांकि, इस फैसले का अब कोई खास असर नहीं होगा। इसकी वजह यह है कि बुधवार को महाशिवरात्रि के साथ कांवड़ यात्रा का समापन होना है।
गौतलब है कि योगी सरकार ने पिछले साल भी एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि दुकानदारों को बोर्ड पर अपना नाम लिखना होगा। इसे लेकर भी अदालत का दरवाजा खटखटाया गया था और तब सुप्रीम कोर्ट ने उस फैसले को गलत ठहराया था। हालांकि, तब भी फैसला आने तक कांवड़ यात्रा समाप्त हो चुकी थी।
Updated on:
22 Jul 2025 03:17 pm
Published on:
22 Jul 2025 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
