5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार की नई पॉलिसी, माफियाओं की जमीन पर गरीबों की आवास योजना

यूपी में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद जैसे दुर्दांत अपराधी, जो जेल से भी अपनी हुकूमत चलाते रहे, उनकी आर्थिक रीढ़ की हड्डी पहले प्रशासन ने तोड़ी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitish Pandey

Aug 20, 2021

cm.jpg

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अपराधियों का हमेशा से बोलबाला रहा है। यूपी में 2017 में बीजेपी की सरकार बनीं, मुख्यमंत्री योगी आदियनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया। योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद शपथ लेने के साथ ही कह दिया था कि अपराधी या तो अपराध छोड़ दें अथवा प्रदेश छोड़ दें वरना उन्हें सही जगह पहुंचा दिया जाएगा। करीब साढ़े चार साल बाद प्रदेश में स्थिति भी कुछ ऐसी ही नजर आ रही है। सीएम योगी ने रॉबिनहुड अंदाज में सदन में कहा कि अरपाधियों की जब्त की कई जमीन पर गरीबों के लिए घर बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : शहीद होने से पहले जेसीओ ने पत्नी को फोन कर जताई थी अपनी इच्छा

कब्जे की जमीनों पर बनेगा गरीबों का घर

जानकार बताते हैं कि यूपी में अपराधी पहले या तो घटना को अंजाम देने के बाद से घूमता था या फिर जेल में बैठकर अपना साम्राज्य चलाता था। उसी यूपी में सरकार ने अपराध विरोधी अभियान 2020 में शुरु किया था। माफियाओं की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए सरकार ने अभियान छेड़ा है। अपराधियों के वर्चस्व, बाहुबली रुतबे को धराशाई करने के बाद अब सरकार उन्हीं जमीनों पर गरीबों के लिए घर बनाने की शुरुआत करेगी।

सरकार ने तोड़ी माफियाओं की कमर

यूपी में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद जैसे दुर्दांत अपराधी, जो जेल से भी अपनी हुकूमत चलाते रहे, उनकी आर्थिक रीढ़ की हड्डी पहले प्रशासन ने तोड़ी। घर-परिवार-रिश्तेदारों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया। अब उन्हीं खाली कराई गई जमीनों पर दोबारा अपने दम पर अपराधी ना कब्जा कर सकें, इसलिए योगी सरकार का अपराध मुक्ति का नया आइडिया देखिए। सीएम योगी ने फैसला किया है कि माफियाओं के जमीनों पर अब गरीबों के लिए घर बनाया जाएगा।

माफियाओं की 1848 करोड़ की संपत्ति जब्त

उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक प्रदेश में माफियाओं की करीब 1848 करोड़ की संपत्ति को अब तक जब्त किया जा चुका है या फिर ध्वस्त की जा चुका है। अतीक अहमद की 325 करोड़ की अवैध संपत्ति को सरकार ने जमींदोज किया है या फिर जब्त किया है। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की 194 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति को पुलिस-प्रशासन जब्त किया है या फिर कब्जे से छुड़ा चुका है।

गरीबों की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा ?

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह आवासीय योजना माफियाओं के कब्जे से छुटी जमीनों पर शुरू हो जाती तो निश्चित तौर पर अपराधियों के कब्जे के ऊपर वो सिर्फ कुछ गरीबों के घर नहीं होंगे बल्कि अपराध के खिलाफ सरकार के मजबूत इमारत कहलाएंगे, लेकिन एक सवाल का जवाब बाकी रहेगा कि क्या अपराधियों के कब्जे वाली जमीन पर आम आदमी का घर बना तो आगे सुरक्षा की गारंटी भी पुलिस प्रशासन लेगा।

यह भी पढ़ें : ट्रेन में छूटा यात्री का जूता, ढूंढने के लिए दौड़ पड़े आरपीएफ के जवान