
यूपी सरकार की नई योजना सरकारी अस्पताल के लिए दें भूमि, दें पुरखों का नाम
प्रदेश में चिकित्सा सुविधा हर आम आदमी की पकड़ में हो इसलिए योगी सरकार रोजाना नए-नए कदम उठा रही है। डाक्टर, नर्सें, दवाइयां उपलब्ध कराने के साथ नए अस्पताल बनवा रही है। पर अब यूपी सरकार एक नई योजना लेकर आया है। जिसमें यह है कि, अगर आप सरकारी अस्पताल के लिए मुफ्त में जमीन देंगे तो सरकार आपके पुरखों या फिर आपकी पसंद नाम वाले व्यक्ति के नाम पर आपकी जमीन पर बनने वाले सरकारी अस्पताल का नाम रखेगी। इसके साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अब खुद जमीन खरीदकर भी बीच बस्ती में सरकारी अस्पताल बनवाएगा। अभी तक ग्राम समाज या फिर किसी अन्य सरकारी विभाग की खाली जमीन मुफ्त में लेकर सरकारी अस्पताल बनाए जाते हैं, पर अब अस्पताल बनाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जमीन खरीदेगा।
महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. वेदब्रत सिंह ने बताया कि, अभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) व जिला अस्पताल ज्यादातर ग्राम समाज व किसी सरकारी विभाग की जमीन पर बनाए जाते हैं। ऐसे में तमाम अस्पताल आबादी से काफी दूर हैं। ऐसे में अस्पतालों में कम लोग पहुंचते हैं, वहीं जो अस्पताल अब बीच आबादी में आ गए हैं वहां लोगों की खूब भीड़ होती है।
इस समस्या को दूर करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है कि वह खुद अस्पताल बनाने के लिए जमीन खरीदेगा। अगर कोई इच्छुक व्यक्ति मुफ्त में जमीन देता है तो उसकी पसंद से अस्पताल का नाम रखा जाएगा। अस्पताल बनाने का पूरा खर्चा स्वास्थ्य विभाग उठाएगा।
अभी पीएचसी एक एकड़ जमीन पर करीब 2.25 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाती है। सीएचसी डेढ़ एकड़ जमीन पर 7.75 करोड़ की लागत से और 100 बेड का जिला अस्पताल छह एकड़ भूमि पर 49 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाता है।
Published on:
22 May 2022 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
