8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी सरकार जल्द 40,000 अतिरिक्त कांस्टेबलों की करेगी भर्ती, जानें कब होगी भर्तियां

UP government New Recruitment उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही 40,000 अतिरिक्त कांस्टेबलों की भर्ती करेगी। भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है। यूपी सरकार की योजना के तहत 34,000 कांस्टेबल सिविल पुलिस में और 6,000 पीएसी, रेडियो और कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य यूनिट में नियुक्त किए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Yogi Adityanath

टीम 11 की बैठक में मुख्यमंत्री ने फैसला लिया कि निजी अस्पतालों को रेमडेसिविर इंजेक्शन तय दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा

यूपी सरकार की कोशिश है कि, युवाओं को नौकरी शीघ्र दी जाए। इसके लिए योगी सरकार पूरी तैयारी कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही 40,000 अतिरिक्त कांस्टेबलों की भर्ती करेगी। भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है। यूपी सरकार की योजना के तहत 34,000 कांस्टेबल सिविल पुलिस में और 6,000 पीएसी, रेडियो और कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य यूनिट में नियुक्त किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल ही में 9,534 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती पूरी की थी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के डीजी राज कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि, यूपी में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद 2011 और 2013 से कोर्ट में लंबित मुद्दों का समाधान किया गया और नई भर्तियां भी शुरू की जा रही है। पिछले पांच साल में राज्य पुलिस ने 1.53 लाख कर्मियों की भर्ती की है।

सर्दियों में होगी भर्ती परीक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के डीजी राज कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि, अब हम 40,000 और कांस्टेबलों की भर्ती करने की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद सूबे में कुल 1.93 लाख कांस्टेबल हो जाएंगे, जो एक रिकॉर्ड है। डीजी ने कहा कि भर्ती परीक्षा सर्दियों में आयोजित की जाएगी और नतीजे अगली गर्मियों तक जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, दिसंबर 2023 तक भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले से युवाओं में खुशी लहर है।

यह भी पढ़ें - Monsoon Update : अगले 5 दिन झमाझम बारिश का मौसम अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बदलेगा मौसम

1,003 उम्मीदवारों की भर्ती की गई थी

अदालत के आदेश के बाद 2011 में एसआई और समकक्ष रैंक पर लगभग 1,003 उम्मीदवारों की भर्ती की गई थी, जबकि 2013 में कांस्टेबल और समकक्ष रैंक पर 5,498 उम्मीदवारों की भर्ती हुई थी।

यह भी पढ़ें - UP Cabinet Meeting : यूपी कैबिनेट ने दी तबादला नीति 2022 को मंजूरी, 15 से 30 जून के बीच हो सकेंगे ट्रांसफर