5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी सहित यूपी के पांच जिलों में संग्रहालय बनाएगी योगी सरकार, ये होंगी विशेषताएं

राजधानी लखनऊ स्थित राज्य की अभिलेखागार में आजादी की गौरव गाथा पर आधारित वीथिका का निर्माण किया जाएगा। संगीत नाटक अकादमी के स्टूडियो में कम्युनिटी रेडियो जयघोष शुरू की जाएगी। राजधानी स्थित एनएक्ससी में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी ने पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग के प्रस्तुतीकरण के दौरान मौजूद अधिकारियों से कहा कि लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 के तहत महाऋषि वाल्मीकि आश्रम लालापुर, चित्रकूट संत में रविदास की जन्म स्थली वाराणसी, भगवान श्री राम एवं निषादराज के मिलन स्थल का पर्यटन विकास का कार्य जल्द पूरी किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Apr 21, 2022

zzzzz.jpg

UP museum मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ, सोनभद्र, लखीमपुर खीरी में जनजातीय संग्रहालय, कन्नौज में बाल संग्रहालय और बलरामपुर में थारू जनजाति के संस्कृति संग्रहालय की स्थापना के निर्देश दिए हैं। इसी तरह मेरठ के हस्तिनापुर पार्क, गोरखपुर में प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय और वाराणसी में संत रविदास संग्रहालय व सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना की जाएगी।

ये हो होंगे शुरु

राजधानी लखनऊ स्थित राज्य की अभिलेखागार में आजादी की गौरव गाथा पर आधारित वीथिका का निर्माण किया जाएगा। संगीत नाटक अकादमी के स्टूडियो में कम्युनिटी रेडियो जयघोष शुरू की जाएगी। राजधानी स्थित एनएक्ससी में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी ने पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग के प्रस्तुतीकरण के दौरान मौजूद अधिकारियों से कहा कि लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 के तहत महाऋषि वाल्मीकि आश्रम लालापुर, चित्रकूट संत में रविदास की जन्म स्थली वाराणसी, भगवान श्री राम एवं निषादराज के मिलन स्थल का पर्यटन विकास का कार्य जल्द पूरी किया जाएगा।

दिए ये निर्देश

आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक, सीतामढ़ी स्थल भदोही के विकास की कार्य योजना तैयार की जाएगी इसके साथ ही उन्हें रामायण बुद्धा, आध्यात्मिक शक्ति पीठ, कृष्ण ब्रिज, बुंदेलखंड, महाभारत, सूफी, कवि, क्राफ्ट, स्वतंत्रता संग्राम में उज्जैन सर्किट के साथ वाइल्डलाइफ एंड इको टूरिज्म के विकास कार्यों को प्रतिबद्धता से पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।

बोलियों पर होगा काम

मुख्यमंत्री ने बोलियों की समृद्धि एवं संरक्षण के लिए सूरदास ब्रजभाषा गोस्वामी तुलसीदास अवधि केशवदास बुंदेली और संत कबीर दास भोजपुरी अकैडमी की स्थापना के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हिंदी संस्थान के ऑडिटोरियम निर्माण का कार्य जल्द पूरा किया जाए।