14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Learner Driving License: यूपी में लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस की नई गाडलाइन, अब आधार कार्ड जरूरी नहीं जानें क्यों

UP Learner Driving License New guideline यूपी में अब लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के नियम बदल दिए गए हैं। परिवहन विभाग ने लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। अभी तक आधार कार्ड के बिना लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन सकता था।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Learner Driving License: यूपी में लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस की नई गाडलाइन, अब आधार कार्ड जरूरी नहीं जानें क्यों

UP Learner Driving License: यूपी में लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस की नई गाडलाइन, अब आधार कार्ड जरूरी नहीं जानें क्यों

Learner Driving License Test यूपी में अब लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के नियम बदल दिए गए हैं। परिवहन विभाग ने लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। अभी तक आधार कार्ड के बिना लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन सकता था। पर नई गाइडलाइन के तहत अब बिना आधार कार्ड के आवेदक अपने घर बैठकर या किसी साइबर कैफे में जाकर विभागीय टेस्ट में हिस्सा ले सकेंगे। यानि की पूरे यूपी में परिवहन विभाग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित लर्नर लाइसेंस बनाने की तैयारियों में जुट गया है। इस नई गाइडलाइन से जहां आवेदकों को सुविधा मिलेगी, वहीं फर्जीवाड़ा पर लगाम कसी जा सकेगी। विभाग ने इस प्रस्ताव को अपनी 100 दिनों की कार्ययोजना का हिस्सा बनाया है।

आधार कार्ड पर लगी फोटो से करता है मिलान

अभी होता यह था कि, आधार कार्डधारक घर बैठकर परिवहन विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर टेस्ट की प्रक्रिया में हिस्सा ले लेते हैं। आधार कार्ड पर लगी फोटो से मिलान करके विभागीय पोर्टल उसकी भौतिक उपस्थिति को सत्यापित कर लेता है।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में एक बड़ा बैंक बंद, जमाकर्ता परेशान कैसे मिलेगा जमा धन

तैयार किए जा रहे खास तरह के टेस्टिंग ट्रैक

लाइसेंस के लिए एक खास तरह के टेस्टिंग ट्रैक तैयार किए जा रहे हैं। इस ट्रैक पर एक रोबोटिक सॉफ्टवेयर आवेदकों का ड्राइविंग टेस्ट लेगा। टेस्ट में रोबोटिक सॉफ्टवेयर आवेदक की गलतियों को परखेगा। यदि आवेदक कोई गलती करेगा तो सिस्टम स्वत: उसे फेल कर देगा। परिवहन विभाग की अगले दो साल में निजी क्षेत्र में भी 10 आटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन बनवाने की योजना है।

यह भी पढ़ें : बहू ही नही कलयुगी बेटा भी करता था मां की पिटाई, मां की उम्र जानेंगे तो बहू-बेटे को कोसेंगे