17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में दूल्हा बा: ‘का बा’ फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर ने यूपी को बनाया ससुराल

Neha Singh Rathore Marriage: यूपी में का बा... समेत कई लोकगीत गाकर फेसल हुईं सिंगर नेहा सिंह राठौर ने यूपी के हिमांशू से शादी कर ली।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

Jun 22, 2022

UP me Ka Ba Fame Singer Neha Singh Married in UP with Himanshu Singh

UP me Ka Ba Fame Singer Neha Singh Married in UP with Himanshu Singh

यूपी और बिहार विधानसभा चुनाव में अपने गानों के माध्यम से फेमस हुईं सिंगर नेहा सिंह राठौर ने शादी रचा ली। यूपी में का बा... गाने से हडकंप मचाने वाली नेहा सिंह यूपी की बहू बन गई। नेहा ने 21 जून को अबेंडकरनगर के रहने वाले हिमांशु सिंह से शादी की है। नेहा और हिमांशु की शादी लखनऊ के नीलांश थीम पार्क में हुई। शादी सादगी के साथ संपन्न हुई। शादी की कुछ फोटो सामने आ रही हैं।

गाने के जरिए सीएम योगी पर बोला था हमला

नेहा सिंह राठौर पहले बिहार और फिर यूपी विधानसभा में तब चर्चा में आई थी जब उन्होंने बिहार में का बा और फिर यूपी में का बा गाना गाकर धूम मचा दी थी। नेहा ने अपने गानों के जरिए पहले नीतीश कुमार और फिर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला था। इस दौरान नेहा सिंह राठौर को गाने के जरिए जवाब दिया था मैथिली ठाकुर ने जो खुद एक लोक गायिका हैं। नेहा के का बा के जवाब में मैथिली का ई बा काफी चर्चित हुआ था। दोनों की सुरीली जुगलबंदी मीडिया में खूब छाई रहती थी। इसके अलावा छात्र और छात्रों के साथ हो रही अन्याय पर भी गीत गाए हैं।

यह भी पढ़े - यूपी के कानपुर-लखनऊ समेत बड़े रेलवे स्टेशन पर हमले को लेकर अलर्ट, डॉग और स्पेशल स्क्वैड मौजूद

यूपी की बहू बनी नेहा

खासबात ये है कि नेहा सिंह राठौर अब यूपी की ही बहू बन गई है। नेहा अपनी शादी में खूबसूरत साड़ी पहने नजर आई। इस दौरान उनके परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शादी में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि नेहा सिंह राठौर अपनी शादी तामझाम से दूर रखना चाहती थी इसलिए शादी लखनऊ में रखी गई।

यह भी पढ़े - Weather: यूपी में 52 साल बाद सबसे कम बारिश का रिकॉर्ड दर्ज, मौसम वैज्ञानिकों ने चेताया