
UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के मठाधीश और माफिया पर दिए बयान, राहुल गांधी के आरक्षण को समाप्त करने के बयान और उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी पर प्रतिक्रिया दी।
अखिलेश यादव के मठाधीश और माफिया में कोई फर्क न होने की बात पर असीम अरुण ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया का सर्वनाश करने का काम किया है। आज उत्तर प्रदेश में एक भी माफिया का नाम नहीं लिया जा सकता। मुख्यमंत्री ने अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है और माफिया को मिट्टी में मिला दिया है। जनता समाजवादी पार्टी के माफिया राज को देख चुकी है और मुख्यमंत्री योगी का शासन सबके सामने है।”
सीएम योगी का तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “इस महीने ढाई लाख सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह रोक दी गई है, क्योंकि उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया था। ऐसे मुख्यमंत्री को लोगों ने अपनी पलकों पर बैठाया है। सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरे भारत में योगी जैसे मुख्यमंत्री की मांग हो रही है।”
राहुल गांधी के आरक्षण समाप्त करने के बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा उन्होंने कहा, “यह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। हम इसकी आलोचना करते हैं। लेकिन हमें पता है कि ऐसा नहीं होने वाला, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा है कि उनके जीते जी कोई आरक्षण को खरोंच भी नहीं पहुंचा सकता। बाबा साहब ने जो सामाजिक न्याय की पटरी हमें दी है, उसे हम और मजबूत करेंगे।”
प्रदेश में बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी पर आतिशी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए असीम अरुण ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम सूर्य योजना दी है, इससे लोग फ्री बिजली पा सकते हैं और बड़ी संख्या में लोग आवेदन कर रहे हैं, पा रहे हैं।”
Updated on:
21 Sept 2024 04:05 pm
Published on:
21 Sept 2024 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
