
यूपी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए 49789 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. UP Panchayat Chunav 3rd phase Election. यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) के तीसरे चरण में 26 अप्रैल को 20 जिलों में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर जरूरत के मुताबिक सैनेटाइजर, मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस बीच काफी ना-नुकुर के बाद दिल दिमाग में संक्रमण का खौफ लेकर भारी मन से पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। गौरतलब है कि दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में शामिल रहे बड़ी संख्या में मतदान कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। वहीं, 15 फीसदी पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
राज्य चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) के तीसरे चरण में 748 जिला पंचायत सदस्य, 18,530 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 14379 ग्राम प्रधान, 180473 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 3 करोड़ 05 लाख 71 हजार 613 मतदान करेंगे। तीसरे चरण के मतदान के लिए 49789 पोलिंग बूथ बनाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त चुनाव वाले सभी 20 जिलों के जिलाधिकारी, एसपी और सम्बंधित अफसरों को संवेदनशील क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर निगरानी रखने के सख्त निर्देश दिये हैं, ताकि दोबारा मतदान जैसी स्थिति से बचा जा सके।
चार बार के सांसद भी चुनाव मैदान में
बाराबंकी से चार बार के सांसद व तीन बार विधायक रहे राम सागर रावत (Ram Sagar Rawat) अब जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव के करीबी नेताओं में शुमार रामसागर की नजर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर है। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सिद्धौर (चतुर्थ) क्षेत्र से वह जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ रहे हैं।
दिग्गजों के गढ़ में पता चलेगा जनता मूड
यूपी पंचायत चुनाव के चौथे चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद वरुण गांधी, साक्षी महाराज और अनुप्रिया पटेल जैसे दिग्गजों के संसदीय क्षेत्र शामिल हैं। अमेठी, पीलीभीत, उन्नाव और मिर्जापुर में सहित अन्य जिलों में पंचायत चुनाव के जरिए मतदाताओं का रुख पता चलेगा। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) से पहले होने वाले पंचायत चुनावों को बेहद अहम माना जा रहा है। सभी राजनीतिक दल इसमें पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव के पहले चरम में 18 जिलों में हुआ मतदान
इन जिलों में 26 को वोटिंग
अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, चन्दौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर।
29 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान
यूपी पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को 17 जिलों में होगा। इनमें बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ जिले शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव में मतदाताओं का मूड तय करेगा 2022 की राह
Updated on:
25 Apr 2021 02:51 pm
Published on:
25 Apr 2021 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
