22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में इन तीन प्रजाति के डॉग को नहीं पाल सकेंगे लोग, बस मंजूरी का इंतजार

इसलिए यूपी सरकार तीन विदेशी प्रजाति के कुत्तों को पालने पर रोक लगाने जा रही है। विशेष सचिव की अध्यक्षता में दो दौर की बैठक में सहमति के बाद, अब मंजूरी के लिए प्रस्ताव की फाइल को नगर विकास मंत्री के पास भेजी जाएगी।

2 min read
Google source verification
यूपी में इन तीन प्रजाति के डॉग को नहीं पाल सकेंगे लोग, बस मंजूरी का इंतजार

यूपी में इन तीन प्रजाति के डॉग को नहीं पाल सकेंगे लोग, बस मंजूरी का इंतजार

यूपी में पिटबुल कुत्ता लगातार चर्चा में हैं। राजधानी लखनऊ के बाद मेरठ के मवाना कस्‍बे में रविवार को पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने एक नाबालिग बच्चे पर हमला कर दिया। बचाव के लिए जब मालिक आए तो कुत्ते ने मालिक पर हमला कर दिया। यूपी में इस तरह की बढ़ती घटनाएं लगातार बढ़ रही है। सरकार ने इस मसले पर गंभीर है। इसलिए यूपी सरकार तीन विदेशी प्रजाति के कुत्तों को पालने पर रोक लगाने जा रही है। नगर विकास विभाग पिटबुल, रॉटविलर तथा मास्टिफ को घरों में पालने पर रोक लगाने जा रही है। विशेष सचिव की अध्यक्षता में दो दौर की बैठक में सहमति के बाद, अब मंजूरी के लिए प्रस्ताव की फाइल को नगर विकास मंत्री के पास भेजी जाएगी।

मलिक पर हमले की बढ़ रही है घटनाएं

यूपी में विदेशी कुत्ते के अपने ही मलिक व परिवार पर हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं। खासकर खतरनाक विदेशी प्रजाति के पालतू कुत्तों से परिवार के लोग जहां खुद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, वहीं पड़ोसियों हमेशा भयभीत रह रहे हैं। लखनऊ में पिछले महीने कैसरबाग के बंगाली टोला में एक पिटबुल ने अपने मालकिन को काटकर मार डाला था, इस घटना के बाद लोगों में दहशत हो गयी। साथ इन कुतों पर विश्वास भी घट गया है।

यह भी पढ़ें -Mission 2024 : मुस्लिमों को लुभाने के लिए भाजपा की नई रणनीति

प्रतिबंध के बाद रद होंगे लाइसेंस

अभी नगर निगम इन तीनों प्रजाति के कुत्तों को पालने के लिए लाइसेंस जारी करता है। लेकिन प्रतिबंध लगने के बाद इनके लाइसेंस निरस्त हो जाएंगे। जिन लोगों ने इन तीनों प्रजाति के कुत्ते पाले हैं निगम उनसे कुत्ते जब्त कर लेगा। लखनऊ में 27 लोगों ने पिटवुल पालने का लाइसेंस ले रखा है, जबकि 178 लोगों के पास रॉटविलर कुत्ता है।

यह भी पढ़ें -Mausam Vibhag Alert : मौसम विभाग का अलर्ट, तीन दिन मॉनसून सक्रिय होगी झमाझम बारिश