19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिकरू एनकाउंटर और अपहरण कांड के बाद हटाए गए कानपुर एसएसपी, 15 IPS का हुआ तबादला

यूपी पुलिस (UP Police) में बड़े तबादले (IPS transfer) किए गए हैं। कानपुर (Kanpur) में बढ़ी आपराधिक वारदातों को रोकने में नाकाम रहे कानपुर के एसएसपी (Kanpur SSP) दिनेश पी का ट्रांसफर कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jul 25, 2020

IPS transfer

IPS transfer

कानपुर. यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था (UP Law and Order) की देखते हुए पुलिस महकमे में बड़े ट्रांसफर (IPS trasnfer) किए गए हैं। इसमें बिकरू एनकाउंटर (Kanpur Encounter) और अपहरण कांड जैसी बड़ी वारदातों का केंद्र बने कानपुर के एसएसपी (Kanpur SSP) दिनेश पी पर भी गाज गिरी है। उन्हें हटाकर अलीगढ़ में तैनात प्रीतिंदर सिंह को कानपुर का नया एसएसपी बनाया गया है। यूपी पुलिस में शनिवार को 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। आईपीएस अफसर दिनेश पी को कानपुर से हटाकर झांसी का एसएसपी बनाया गया है। इसके अलावा चित्रकूट के पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रदीप कुमार को अयोध्या की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें- यूपी में आज आए 2984 मामले, यहां एक साथ 429 संक्रमित, जुलाई में 690 की गई जान

वहीं के सत्य नारायण को चित्रकूट रेंज का पुलिस महानिरीक्षक तैनात किया गया है। सत्येंद्र कुमार लखीमपुर खीरी के नए पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। यशवीर सिंह जालौन में एसपी का पद संभालेंगे। इस बार आईपीएस के तबादलों में नया प्रयोग भी किया गया है। कानपुर और अयोध्या में DIG लगाए गए है। प्रीतिंदर कानपुर और दीपक कुमार अयोध्या के डीआईजी बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- मां-बेटी आत्मदाह मामले में एनएचआरसी ने यूपी सरकार व डीजीपी को भेजा नोटिस

निम्न देखें लिस्ट-

- प्रीतिंदर सिंह कानपुर के SSP/DIG बने

- दीपक कुमार DIG/SSP अयोध्या बनाए गए

- के सत्य नारायण डीआईजी चित्रकूटधाम

- आशुतोष कुमार डीआईजी पीएसी मुख्यालय

- दीपक रतन डीआईजी अलीगढ़ रेंज बने

- दिनेश पी एसएसपी झांसी बनाए गए

- सत्येंद्र कुमार एसपी लखीमपुर खीरी

- यशवीर सिंह एसपी जालौन बनाए गए

- लखनऊ डीसीपी दिनेश सिंह एसपी अमेठी

- डी प्रदीप कुमार एसपी EOW वाराणसी

- डॉ सतीश कुमार सेनानायक SDRF बने

- ख्याति गर्ग डीसीपी लखनऊ बनाई गईं

- आशीष तिवारी एसपी रेलवे झांसी बने

- पूनम सेनानायक पीएसी आगरा बनाई गईं

- अनिल राय डीआईजी बस्ती रेंज बनाए गए