
सिपाही ने पहले फेसबुक पर डाली लड़की की फोटो, फिर कमेंट के जवाब में लिख दिया कुछ ऐसा, जमकर हो रहा वायरल
लखनऊ. यूपी पुलिस हमेशा से अपने अनोखे कारनामों चलते हमेशा चर्चा में रहती है। आए दिन पुलिस के जवान कोई न कोई ऐसा काम कर ही देते हैं, जिसके चलते वह चर्चा में आ जाएं। आज हम आपको यूपी पुलिस के जवान की एक ऐसी ही अजूबी हरकत के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल लखनऊ के पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही की हरकत भी ऐसी ही है, जिसके चलते महिला आरक्षी मुसीबत में पड़ गई।
फोटो अपलोड करकर बताया अपनी बीवी
पुलिस का काम अपराध को रोकने और लोगों की रक्षा करने का होता है। लेकिन जब वही पुलिस खुद ऐसा काम करे जो लोगों के लिए मुसीबत बन जाए तो आप क्या कहेंगे। लखनऊ की पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने एक महिला आरक्षी की फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर दी। इतना ही नहीं जब लोगों ने कमेंट करकर सिपाही से पूछा कि यह कौन है, तो उसने उस महिला आरक्षी को अपनी बीवी बता दिया।
महिला आरक्षी की फोटो जब फेसबुक पर वायरल होने लगी तो बाकी पुलिसकर्मियों में इसको लेकर चर्चे शुरू हो गए। बात उड़ती-उड़ती जब महिला आरक्षी तक पहुंची तो उसके होश उड़ गए। महिला अरक्षी ने सिपाही की इस हरकत की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की।
व्हाट्सएप्प से चुराए फोटो
महिला आरक्षी का आरोप है कि सिपाही ने फोटो उसके व्हाट्सएप्प प्रोफाइल और स्टेटस से चुरा लिए थे और फिर फेसबुक पर वायरल कर दिया। महिला आरक्षी ने बताया कि बीते दिनों ड्यूटी के दौरान पुलिस लाइन में तैनात सिपाही प्रदीप कुमार ने उसकी जानकारी और मोबाइल नंबर पता कर लिया। जिसके बाद उसने यह हरकत की। महिला आरक्षी के मुताबिक सिपाही प्रदीप कुमार को वह जानती भी नहीं है। आपको बता दें कि सिपाही प्रदीप कुमार पर आरोप है कि उसने अपनी फेसबुक आईडी से पहले भी कई युवतियों के फोटो पोस्ट चुका है और पूछे जाने पर उन्हें भाभी बताया करता था।
कुछ दिन पहले फिक्स हुई है शादी
सिपाही प्रदीप कुमार ने जब महिला आरक्षी की फोटो फेसबुक पर अपलोड की तो उसपर एक कमेंट के जवाब में उसने उसे अपनी बीवी बता दिया। फेसबुक पर सिपाही प्रदीप कुमार की यह करतूत देखकर महिला आरक्षी रोने लगी। उसने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले ही उसका रिश्ता फिक्स हुआ है। उसने तुरंत अपने होने वाले पति को सिपाही की करतूत की जानकारी दी, जिससे बात साफ हो सके।
इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी इस बात की शिकायत की है, जहां से उसे कार्रवाई का आश्वासन मिला है।
Published on:
18 Sept 2018 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
