
UP Police File Photo
लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) ने उपनिरीक्षक पुलिस (एसआई) सशस्त्र बल और प्लाटून कमांडर की शारीरिक दक्षता परीक्षण की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। दोनों पदों पर भर्ती के लिए पीईटी दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 3.2 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। बोर्ड ने 1608 अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार किया। इसमें एसआई सशस्त्र बल और प्लाटून कमांडर को अनुचित मानते हुए उनका आवेदन अस्वीकार किया गया है। अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वह पीईटी के लिए यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in जारी की गई अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।
आरटीपीसीआर निगेटिव की रिपोर्ट लाना आवश्यक
परीक्षा के उम्मीदवारों को कोविड की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने के पूर्व उनके द्वारा काविड के दोनों टीके लगवाया जाना अति आवश्यक है। अगर किसी कार्मिक द्वारा कोविड के दोनों टीके नहीं लगवाए गए हैं, तो शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने से पहले उनके द्वारा 72 घंटे के भीतर आरटीपीसीआर निगेटिव की रिपोर्ट लाना आवश्यक होगा। वहीं, प्रवेश पत्रों को बोर्ड की वेबसाइट से भी डाउनलोड करने व नियत तिथि पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित होने का पूर्ण दायित्व अभ्यर्थियों का होगा। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र अपने कार्यालयाध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत करके प्रवेश पत्र में लगे फोटोग्राफ को सत्यापित व प्रतिहस्ताक्षरित करायेगें।
ये भी पढ़ें: एक दिसंबर से पंचायत सहायकों को मिलेगा मानदेय
Published on:
10 Dec 2021 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
