31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Police का विरुष्का स्टाइल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, खास मुहिम में किया इस्तेमाल

- सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है UP Police का यह ट्वीट- आमिर खान के गजनी के बाद अब Virat Kohli और Anushka Sharma की ली मदद- यूपी पुलिस ने विरुष्का स्टाइल में ट्वीट कर यातायात नियमों (Traffic Rules) का पढ़ाया पाठ

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Jul 27, 2019

UP Police taught traffic rules

UP Police का विरुष्का स्टाइल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, खास मुहिम में किया इस्तेमाल

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (UP Government) और उत्तर प्रदेश पुलिस (UP police ) दोनों की ही कोशिश है कि सड़क हादसों पर लगाम लग सके। आप सुरक्षित रहें और लोगों को भी रखें, इसके लिए ट्रैफिक रूल्स (Traffic Rules) को फॉलो करना बेहद जरूरी है। लोगों को यातायात नियम समझाने के लिए यूपी पुलिस एक ओर जहां सघन चेकिंग अभियान चला रही है, वहीं नई-नई तरकीबों से लोगों को जागरूक भी कर रही है। बीते दिनों गजनी फिल्म के आमिर खान (Amir Khan) की तस्वीर के जरिये लोगों को जागरूक करने का प्रयास करने वाली यूपी पुलिस ने अब विरुष्का यानी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी व बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की मदद से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्विवटर हैंडल से एक विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का एक ग्राफिक्स शेयर किया गया है। इसके जरिये पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की है। विरुष्का का आठवां बचन स्लग से अनुष्का-विराट की तस्वीर शेयर की गई है। तस्वीर पर ग्राफिक्स के जरिये दो दो बबल भी बनाए गए हैं। पहले में अनुष्का शर्मा के हवाले से लिखा गया, 'मैं वचन देती हूं कि तुम जब भी बाइक से जाओगे, मैं हेलमेट देना नहीं भूलूंगी। दूसरे बबल में विराट कोहली के हवाले से लिखा गया है, 'मैं भी वचन देता हूं कि जब मैं तुम्हें कार में घुमाऊंगा, तो सीट बेल्ट जरूर पहनूंगा।'

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस ने 'गजनी' के आमिर खान की ली मदद, सरकार की इस मुहिम में किया इस्तेमाल

वायरल हो रही इस पोस्ट के जरिए पुलिस ने मजाकिया अंदाज में विरुष्का के आठवें वचन का जिक्र है, वहीं ट्रैफिक रुल्स तोड़ने वालों को कड़ी नसीहत दी है। यूपी पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'हम भी वचन देते हैं कि जब भी कोई यातायात के किसी भी नियम का उल्लंघन करेगा तो हम चालान अवश्य करेंगे! विरुष्का के आठवें वचन का पालन कर अपनी जोड़ी सात जन्मों तक सलामत रखें!

यह भी पढ़ें : IPS सतीश गणेश ने बुमराह की नो बॉल से सिखाया ट्रैफिक रूल्स, ट्वीट वायरल

पहले भी यूपी पुलिस कर चुकी है ऐसे प्रयोग
उत्तर प्रदेश पुलिस का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इसे सैकड़ों बार रिट्वीट किया जा चुका है, जबकि हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। गौरतलब है कि यूपी पुलिस इससे पहले फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2018), आमिर खान और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे नामों के जरिए भी लोगों को ट्रैफिक रूल्स को समझाने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें : जैसे ही फ्रांस ने जीता फीफा वर्ल्ड कप, यूपी पुलिस का ये ट्वीट हो गया वायरल