UP Police Daroga Sipahi 26,000+ Posts: उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार का एक और बड़ा अवसर जल्द ही दस्तक देने जा रहा है। प्रदेश पुलिस विभाग में दरोगा (उपनिरीक्षक) और सिपाही (आरक्षी) के हजारों पदों पर नई भर्ती की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) आगामी महीनों में बड़े स्तर पर भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इस बार भर्ती प्रक्रिया को इस तरह से तैयार किया जा रहा है जिससे चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए अधिक इंतज़ार न करना पड़े। भर्ती बोर्ड इस बार समयबद्ध एवं व्यवस्थित प्रक्रिया अपनाकर पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने के प्रयास में जुटा है।
फिलहाल भर्ती बोर्ड की प्राथमिकता उपनिरीक्षक लिपिक संवर्ग, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक/लेखा) और उपनिरीक्षक (गोपनीय) की भर्ती परीक्षा आयोजित कराना है। यह परीक्षा सितंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित किए जाने की योजना है। इसके लिए परीक्षा एजेंसी के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। एजेंसी तय होते ही परीक्षा की अधिकृत तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। इस परीक्षा के अंतर्गत कुल 931 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें उपनिरीक्षक गोपनीय, सहायक उपनिरीक्षक लिपिक व सहायक उपनिरीक्षक लेखा के पद शामिल हैं।
इसके बाद बोर्ड की योजना है कि उपनिरीक्षक (SI) के 4,534 पदों और आरक्षी (Constable) के 22,000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। सूत्रों के अनुसार, उपनिरीक्षक भर्ती का अधियाचन (requisition) बोर्ड को पहले ही मिल चुका है, और जल्द ही इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया की घोषणा की जा सकती है।
पिछले महीने संपन्न हुई राज्य की अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती, जिसमें 60,244 आरक्षियों का चयन हुआ था, उन सभी का प्रशिक्षण प्रक्रिया अब प्रारंभ हो चुका है। यह प्रशिक्षण विभिन्न पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में संचालित हो रहा है। बोर्ड की रणनीति यह है कि नई भर्ती इस तरह की जाए कि नए चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण केंद्रों की उपलब्धता के इंतज़ार में समय न गंवाना पड़े।
भर्ती बोर्ड इस बार भर्ती प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और डिजिटल बनाने पर जोर दे रहा है। परीक्षा प्रक्रिया के डिजिटलीकरण, बायोमेट्रिक अटेंडेंस, सीसीटीवी निगरानी और सख्त नियमों के तहत परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी ताकि नकल माफिया और धोखाधड़ी जैसी घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण और निर्णायक साबित हो सकता है। एक तरफ जहाँ पहले से चयनित आरक्षियों का प्रशिक्षण जारी है, वहीं दूसरी तरफ नई भर्तियों का द्वार खुलने जा रहा है।SI और Constable भर्ती की तैयारी कर रहे प्रतियोगी छात्रों को चाहिए कि वे अब अपनी पाठ्यक्रम और अभ्यास रणनीति को और मजबूत कर लें, क्योंकि अगले कुछ ही महीनों में आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो सकती है।
प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार परीक्षा का स्तर और प्रक्रिया काफी कठोर और प्रतिस्पर्धात्मक होगी। विशेषकर शारीरिक दक्षता और साइकोलॉजिकल टेस्ट में अभ्यर्थियों को अधिक ध्यान देना होगा। एक कोचिंग संस्थान के निदेशक ने कहा कि "पिछली भर्तियों की तुलना में अब अभ्यर्थियों को सिर्फ लिखित परीक्षा नहीं बल्कि शारीरिक, मानसिक और नैतिक कसौटी पर भी खरा उतरना होगा। उन्हें पूरी तरह से तैयार रहना होगा।"
Published on:
06 Jul 2025 08:05 am