6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 UP Politics: भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सड़कों पर उतरेगा कुर्मी समाज: पल्लवी पटेल का ऐलान

UP Politics: अपना दल नेता पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। whistleblower राज बहादुर पटेल का समर्थन करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को उत्पीड़ित किया गया, तो कमेरा कुर्मी समाज सड़कों पर उतरकर न्याय की लड़ाई लड़ेगा।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jan 05, 2025

सरकार को चुनौती: कुर्मी समाज सड़कों पर उतरेगा अगर उत्पीड़न नहीं रुका

सरकार को चुनौती: कुर्मी समाज सड़कों पर उतरेगा अगर उत्पीड़न नहीं रुका

UP Politics: लखनऊ में अपना दल (कमेरावादी) की वरिष्ठ नेता और विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने प्राविधिकी विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर बड़ा बयान दिया है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल और विभागीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार उजागर करने वाले शिक्षक और पूर्व ओएसडी राज बहादुर पटेल को प्रताड़ित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Mayawati Mission 2027: मायावती के जन्मदिन पर बसपा का मिशन 2027: यूपी में नई सियासी रणनीति की शुरुआत

राज बहादुर पटेल ने किया बड़ा खुलासा
पल्लवी पटेल ने कहा कि राज बहादुर पटेल ने प्राविधिकी विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया। उन्होंने नियम विरुद्ध पदोन्नति और सरकारी धन की लूट की ओर ध्यान दिलाया। जब उन्होंने इन अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाई तो उन्हें धमकियां दी गईं और उनका स्थानांतरण कर दिया गया। राज बहादुर पटेल ने आरोप लगाया कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सीधी भर्ती के लिए निर्धारित पदों को नियम विरुद्ध तरीके से पदोन्नति के माध्यम से भर दिया गया। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के दबाव में विभागीय अधिकारियों ने इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।

यह भी पढ़ें: रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी: सीएम योगी करेंगे अभिषेक, तीन दिवसीय महोत्सव का भव्य आयोजन

ईमानदारी के प्रतीक हैं राज बहादुर पटेल: पल्लवी पटेल
पल्लवी पटेल ने राज बहादुर पटेल को सच्चाई और ईमानदारी का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, "अगर वह चाहते तो इस भ्रष्टाचार का हिस्सा बन सकते थे, लेकिन उन्होंने सत्य का साथ दिया। उन्हें झूठे आरोपों और धमकियों का सामना करना पड़ा, लेकिन वह आज भी अपने आदर्शों पर कायम हैं।"

सरकार को दी चुनौती
पल्लवी पटेल ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर कुर्मी समाज या किसी पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को और प्रताड़ित किया गया, तो कमेरा समाज सड़कों पर उतर आएगा। उन्होंने कहा, "सरदार पटेल के वंशज और मेरे समाज का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।"

न्यायालय जाने की चेतावनी
राज बहादुर पटेल ने कहा कि अगर सरकार तत्काल इस प्रक्रिया को रद्द नहीं करती और सीधी भर्ती के माध्यम से योग्य लोगों का चयन नहीं करती, तो वह न्यायालय का सहारा लेंगे। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल आर्थिक भ्रष्टाचार का नहीं है, बल्कि लाखों छात्रों के भविष्य से भी खिलवाड़ है।

यह भी पढ़ें: CM Yogi का मास्टर स्ट्रोक, देंगे हर वर्ष एक लाख युवाओं को रोजगार, जानें कैसे करें आवेदन

सामाजिक संगठनों से समर्थन की अपील
पल्लवी पटेल ने अन्य सामाजिक संगठनों से इस लड़ाई में समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की लड़ाई नहीं है, बल्कि पूरे समाज के न्याय और अधिकारों की लड़ाई है।