
Basic Education Department
Lucknow School In Fog: प्रदेश में जारी कड़ाके की ठंड और गलन ने बच्चों के स्कूल जाने में बड़ी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। ठंड के प्रकोप को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने परिषदीय विद्यालयों का समय बदलने की मांग उठाई है। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए बेसिक शिक्षा विभाग से मांग की है कि स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर दिया जाए।
ठंड में स्कूल पहुंचने में बच्चों को हो रही दिक्कतें
अत्यधिक ठंड और घने कोहरे के कारण बच्चों को सुबह जल्दी स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है। गलन भरी हवाओं और मौसम की कठोरता के चलते बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। अनिल यादव ने कहा कि इस समय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बेहद कम हो गई है, जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
स्कूल का बदला हुआ समय क्यों है जरूरी?
शिक्षा विभाग से मांग करते हुए शिक्षक संगठनों ने कहा कि सुबह 7-8 बजे के स्कूल समय में बदलाव किया जाए। ठंड के मौसम में 10 बजे का समय बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए राहतकारी साबित हो सकता है।
अभिभावकों का कहना है कि ठंड के चलते बच्चों को सुबह जल्दी स्कूल भेजना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। बच्चों ने भी कहा कि कोहरे और गलन में स्कूल जाना मुश्किल होता है। अगर समय बदलता है, तो उन्हें राहत मिलेगी।
ठंड का असर और वर्तमान स्थिति
उत्तर प्रदेश में इन दिनों न्यूनतम तापमान 5-7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। गलन और कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता भी कम हो जाती है, जिससे छोटे बच्चों के लिए स्कूल आना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
Published on:
19 Jan 2025 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
