
UP Board Practical Exam
UP Board High School Intermediate: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 2025 के लिए दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने दी। परीक्षाएं निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार फरवरी में आयोजित होंगी।
यूपी बोर्ड का सख्त रुख
यूपी बोर्ड ने साफ कर दिया है कि परीक्षाओं के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी और लाइव रिकॉर्डिंग भी होगी।
अपने विषय के अनुसार प्रयोगात्मक तैयारी पूरी कर लें।
सभी अनिवार्य सामग्री साथ रखें, जैसे कि मॉडल, नोट्स, प्रोजेक्ट वर्क, आदि।
परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें।
परीक्षा की तैयारी को लेकर स्कूलों का रुख
स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए समय पर तैयार करें। शिक्षकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी छात्र प्रैक्टिकल के लिए आवश्यक जानकारियां और सामग्रियां लेकर परीक्षा में शामिल हों।
Published on:
19 Jan 2025 12:19 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
