
फोटो सोर्स: Patrika उत्तर प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षकों के लिए ऑनलाइन स्थानांतरण नीति लागू की, अब पति-पत्नी एक ही जिले में कार्य कर सकेंगे।
UP Teacher Transfer Online: उत्तर प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के लिए एक नई और प्रभावशाली स्थानांतरण नीति घोषित की है। इस नीति का सबसे बड़ा लाभ उन शिक्षकों को मिलेगा, जिनके पति या पत्नी भी सरकारी सेवा में कार्यरत हैं लेकिन अलग-अलग जिलों में तैनात हैं। अब ऐसे दंपति एक ही जिले में तबादले के ज़रिए एक साथ काम कर सकेंगे।
विभाग का यह फैसला खासतौर पर उन शिक्षक दंपतियों के लिए बेहद राहत भरा है, जिन्हें वर्षों से अलग-अलग जिलों में काम करना पड़ रहा था। नई नीति उन्हें एक साथ रहने और पारिवारिक जीवन को संतुलित करने का अवसर देगी, जिससे कार्य में भी स्थायित्व आएगा।
विशेष सचिव उमेश चंद्र का बयान: विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा उमेश चंद्र ने बताया कि यह नीति मानव संसाधन की प्रभावी प्रबंधन योजना के तहत बनाई गई है। उनका कहना था कि "शिक्षकों को पारिवारिक और पेशेवर जीवन में संतुलन मिलना चाहिए, जिससे वे छात्रों को अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें।"
माध्यमिक शिक्षा विभाग की यह नई स्थानांतरण नीति शिक्षक समुदाय के लिए एक बड़ी राहत है। पारदर्शिता, समानता और शिक्षक हित को ध्यान में रखते हुए बनाई गई यह नीति न केवल व्यक्तिगत जीवन को आसान बनाएगी, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता को भी मजबूती प्रदान करेगी।
Updated on:
22 May 2025 12:37 pm
Published on:
22 May 2025 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
