22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साल के अंत यूपी को मिलेंगे नौ नए मेडिकल कॉलेज, प्राचार्य और 50 फीसदी शिक्षकों की हुई नियुक्ति

उत्तर प्रदेश को साल के अंत तक नौ नए मेडिकल कॉलेज मिल जाएंगे। इनमें से सात का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jun 18, 2021

CM yogi

CM yogi

लखनऊ. उत्तर प्रदेश को साल के अंत तक नौ नए मेडिकल कॉलेज मिल जाएंगे। इनमें से सात का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद 30 नए मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की गई थी। सभी का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिसंबर में शुरू होने वाले इन मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य और 50 फीसदी शिक्षकों की नियुक्ति भी हो गई है। सात मेडिकल कॉलेजों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। 13 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण हो रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य में साल 2017 के पहले मात्र 12 मेडिकल कॉलेज थे। फिलहाल, प्रदेश के 18 मंडलों के 43 जिलों में 37 सरकारी और 30 निजी के साथ कुल 67 मेडिकल कॉलेज हैं। सीएम योगी की मानना है कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज होना चाहिए। इसके लिए सरकार की ओर से तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- सीएम के आदेश के बाद नवजात को बचाने वाले नाविक से मिले डीएम, की सराहना, मदद का दिया

तीसरी लहर के लिए मेडिकल कॉलेज की तैयारियों-

इसके अतिरिक्त संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर 20 जून तक सभी मेडिकल कालेजों में 100-100 बेड, हर जिला अस्पताल में 20-20 बेड पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) और न्यूनतक दो सीएचसी में पीकू/नीकू के बेड तैयार करने का लक्ष्य है। अभी तक साढ़े तीन हजार से ज्यादा बेड तैयार कर लिए गए हैं। इसे और बढ़ाया जा रहा है।

यूं हो रही जांच-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी मॉडल से प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अपने न्यूनतम स्तर पर आ गई है। ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के तहत हर संक्रमित के संपर्क में आने वाले करीब 32 लोगों के टेस्ट हो रहे हैं। देश में अब तक सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश ने 5,47,27,119 नमूनों की जांच की है। करीब 70 फीसदी टेस्ट गांवों में किए गए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2,91,123 लोगों की जांच में महज 291 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 774 को डिस्चार्ज किया गया है। पॉजिटिविटी दर रही .09 फीसदी पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी के प्रयासों का नतीजा, यूपी में तेजी से घट रहे कोरोना के मामले, एक दिन में आए 310 नए केस

सक्रिय के पांच हजार के करीब-
प्रदेश में कुल सक्रिय केस घटकर 5343 हो गए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 98.4 फीसदी हो गया है। जबकि पिछले 24 घंटे में यूपी की तुलना में आबादी में काफी छोटे राज्यों केरल में 12,469, तमिलनाडु में 9,118, महाराष्ट्र में 9,830, कर्नाटक में 5983 और आंध्र प्रदेश में 6,151 नए केस आए हैं। देश में कुल सक्रिय केसों में उत्तर प्रदेश 15वें स्थान पर है। कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, असम, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, पंजाब, गुजरात और मणिपुर के बाद उत्तर प्रदेश है।