29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैवल मार्ट सोमवार से, यूपी की संस्कृति व फूड का आनंद लेंगे विदेशी

यूपी टूरिज्म व फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज़ (फिक्की) द्वारा सोमवार से राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
gg

ट्रैवल मार्ट सोमवार से, यूपी की संस्कृति व फूड का आनंद लेंगे विदेशी

लखनऊ. यूपी टूरिज्म व फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज़ (फिक्की) द्वारा सोमवार से राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जाएगा। 27 अगस्त से शुरू हो रहे इस तीन दिवसीय ट्रैवल मार्ट में विदेशी सैलानियों को आकर्षित करने का खास प्रयास होगा। इस दौरान विदेशी टूर ऑपरेटरों को वाराणसी, आगरा, मथुरा-वृंदावन, बुंदेलखंड और बौद्ध परिपथ सहित प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा। ट्रैवल मार्ट में 23 देशों के 50 टूर ऑपरेअरों के साथ देश के 18 बड़े टूर ऑपरेटर भी आएंगे।

इस ट्रैवल मार्ट में अगले साल इलाहाबाद में होने वाले महाकुंभ की ब्रांडिग जमकर होगी। विदेशों से आने वाले टूर ऑपरेटरों को कुंभ के बारे में बताया जाएगा। इस दौरान कुंभ में होने वाले विभन्न आयोजन व प्रयाग पहुंचने के तमाम विकल्पों के बारे में जानकारी दी जाएगी। 27 अगस्त से 29 अगस्त तक यूपी अगस्त तक यूपी पर्यटन विभाग व फिक्की द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम योगी उद्घाटन करेंगे।

यूपी की संस्कृति समझेंगे विदेशी

देश-विदेश से आने वाले टूर ऑपरेटर आपस में विचार-विमर्श के द्वारा अपने व्यापार को बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे। ये प्रयास उत्तर प्रदेश के पर्यटन के क्षेत्र में यह एक ऐतिहासिक और अनूठी पहल के रूप में परिलक्षित हो रहा है।यूपी ट्रैवल मार्ट 2018 में बायर्स और सेलर्स के मध्य 1725 बी2बी को भी सुनिश्चित किया गया है जोकि 27 व 29 अगस्त को सेलर्स के बूथ पर होंगी।विदेशी टूर आपरेटर्स को फैम (परिचात्मक भ्रमण) के माध्यम से राज्य के मनोहर क्षेत्रों का भ्रमण कराया जायेगा।यूपी पर्यटन विभाग ने विदेशी टूर आपरेटर्स के लिये 3 विशेष तीन परिचात्मक भ्रमण के प्रोग्राम भी तैयार किये हैं, जिसे वे अपनी सुविधा व रूचि के अनुसार चुन सकतें हैं। ये फैम(परिचात्मक भ्रमण) बुंदेलखण्ड के मानसून की खूबसूरती, भगवान कृष्ण की बृज भूमि से जुड़ी कहानियां व उत्तर प्रदेश के बौद्ध धर्म से जुडे़ क्षेत्रों से विदेशी टूर आपरेटर्स का परिचय करायेंगे।