scriptयूपी विधान परिषद चुनाव: कांग्रेस ने घोषित किए छह प्रत्याशी, भाजपा छोड़कर आए इस नेता को मिला टिकट | UP vidhan parishad election Congress declares candidates | Patrika News

यूपी विधान परिषद चुनाव: कांग्रेस ने घोषित किए छह प्रत्याशी, भाजपा छोड़कर आए इस नेता को मिला टिकट

locationलखनऊPublished: Feb 21, 2020 09:05:04 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

कांग्रेस ने शिक्षक निर्वाचन स्नातक सीट के एमएलसी चुनाव के लिए छह प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं.

congress

congress

लखनऊ. कांग्रेस ने यूपी विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक सीट पर होने वाले चुनाव के लिए छह प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। लखनऊ से बृजेश कुमार सिंह को टिकट मिला है। बृजेश भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इनके अतिरिक्त आगरा से राजेश द्विवेदी, मेरठ से जितेंद्र गौड़, इलाहाबाद से अजय सिंह, गोरखपुर-फैजाबाद से नागेंद्र दत्त तिवारी, बरेली-मुरादाबाद से डॉ. मेंहदी हसन को टिकट दिया गया है।
ये भी पढ़ें- 25 फरवरी तक इन शहरों में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट जारी, फिर गिरा तापमान, बढ़ी ठंड

प्रत्याशियों ने भेजे थे टिकट-

इस वर्ष विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक क्षेत्र की 11 सीटों पर चुनाव होने हैं। कांग्रेस से इन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों ने सीवी भेजे गए थे, जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अंतिम मुहर लगाई है।
ये भी पढ़ें- मस्जिद के लिए भी ट्रस्ट बनाने को लेकर डिप्टी सीएम ने दिया बहुत बड़ा बयान, किया यह ऐलान

यह 11 सदस्य हो रहे रिटायर-

यूपी में स्नातक एवं शिक्षक क्षेत्र के 11 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल इस वर्ष मई में पूरा हो रहा है, जिनमें संजय कुमार मिश्र, उमेश द्विवेदी, केदारनाथ सिंह, डॉ. यज्ञदत्त शर्मा, डॉ. असीम यादव, जगवीर किशोर जैन, ध्रुव कुमार त्रिपाठी, हेम सिंह पुंडीर, ओम प्रकाश शर्मा, चेत नारायण सिंह, कांति सिंह का नाम शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो