24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Violence Update: अचानक नहीं बल्कि पहले से तैयार था हिंसा का प्लान, खूफिया तंत्र की जांचों से बड़े खुलासे

UP Violence Update: उत्तर प्रदेश में हिंसा के बाद जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात है। आरोपियों की पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी भी कर रही है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

Jun 11, 2022

UP Violence Pre Planned Nupur Sharma Controversy Investigation start

UP Violence Pre Planned Nupur Sharma Controversy Investigation start

भाजपा नेता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर पर टिप्पणी के विरोध शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद जमकर विरोध प्रदर्शन और हिंसा हुई। उत्तर प्रदेश के करीब 10 जिलों में जमकर नारेबाजी के साथ पथराव और कई जगहों पर आगजनी हुई। कानपुर हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट होने के बावजूद भी हिंसा अनक नहीं हुई। पुलिस जांच के मुताबिक मानना है कि हिंसा पहले प्लान कर ली गई थी। नमाज के बाद अचानक पेट्रोल, बम और आग की तैयारी पूर्व नियोजित थी। सीएम के आदेशों के बाद प्रयागराज, सहारनपुर, देवबंद, हाथरस और अंबेडकरनगर में हिंसक प्रदर्शन करने वाले 136 लोगों की गिरफ्तारी की है।

बच्चों और युवाओं को बनाया निशाना
प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस के अनुसार पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी देखकर यह साफ है कि बवाल की रूपरेखा पहले से तैयार थी। यही वजह रही कि हमलावर न सिर्फ ईंट-पत्थर बल्कि पेट्रोल व बम लेकर आए। जुमे की नमाज के ठीक बाद बवाल होने से यह भी माना जा रहा है कि जानबूझकर साजिशन इस दिन को चुना गया। साजिशकर्ता ने घटना में युवा और बच्चों को निशाना बनाया। जुमे की नमाज के लिए मस्जिदों में बड़ी संख्या में जुटे लोगों का फायदा उठाया।

यह भी पढ़े - यूपी में जुमे की नमाज के बाद आग में बदली हिंसा, बुलाई जा रही बाहरी फोर्स, सीएम का बड़ा ऐलान

उपद्रवियों ने की आगजनी
पुलिस की कार्रवाई से भड़की भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस प्रशासन के वाहनों के साथ ही निजी वाहनों पर भी पत्थर बरसाए गए। प्रयागराज के नूरुल्लाह रोड पर खड़े कई वाहनों को तोड़फोड़ के बाद नाली में धकेल दिया गया। इसी दौरान कुछ नकाबपोश हमलावरों ने आगजनी शुरू कर दी। इस दौरान सबसे पहले पेट्रोल छिड़ककर मुस्तफा कॉम्पलेक्स के पास खड़ी एक बाइक फूंक दी गई। इसी तरह सहारनपुर में आगजनी हुई।

अब तक प्रदेश में 136 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में हिंसक घटनाओं को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इन घटनाओं में पुलिस ने सहारनपुर से 45, प्रयागराज से 37, हाथरस से 20, अंबेडकरनगर से 23 मुरादाबाद से सात और फिरोजाबाद से चार असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है। एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि सहारनपुर, प्रयागराज समेत प्रदेश के छह जिलों में उपद्रव करने वाले 136 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े - यूपी में हिंसा फैलाने वालों की खैर नहीं, अपने तरीके से निपटेंगे सीएम Yogi, सड़कों पर अफसर