8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: यूपी में मानसून सक्रिय, कई जिलों में झमाझम बारिश और उमस से राहत

UP Weather:उत्तर प्रदेश में अगस्त  आखिरी हफ्ते में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है, जिससे कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बारिश ने उमस से राहत दिलाई है, और मौसम विभाग ने आज पश्चिमी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश तथा पूर्वी यूपी में भारी बारिश की संभावनाएं जताई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Aug 28, 2024

UP Weather

UP Weather

UP Weather: अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है, जिससे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बारिश ने गर्मी और उमस से राहत प्रदान की है।

यह भी पढ़ें: UP Weather: लखनऊ में ठंडी हवाओं के साथ धूप-छांव की मस्ती, जानें आज का मौसम क्यों बना खास

आज उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस बारिश के चलते फसलों के लिए भी अच्छा माहौल बना है और जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने में मदद मिल रही है।

यह भी पढ़ें: August Rain Alert: यूपी में 29-30 अगस्त तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश, वज्रपात और तेज हवा का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का यह सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहने की संभावना है, जिससे प्रदेश के निवासियों को राहत मिल सकती है। हालांकि, भारी बारिश के चलते कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है, जिसके लिए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में मानसून हुआ बेईमान : कहीं सूखा, कहीं बाढ़; सितंबर में होगी तेज बारिश, जानिए नया पूर्वानुमान

लोगों को सलाह दी गई है कि वे भारी बारिश के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। साथ ही, किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय करने की सलाह दी गई है।