3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather News Updates : यूपी में 24 घंटे से मूसलाधार बारिश, सैकड़ों मकान ढहे, दर्जन भर से अधिक मौतें, अलर्ट जारी

UP Weather News Updates- मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए लोगों घर से बाहर नहीं निकलने व पुराने मकान मकानों में रह रहे लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Sep 16, 2021

UP Weather News Forecast Updates heavy rain alert by musam vibhag

लखनऊ. UP Weather News Updates- राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पिछले 24 घंटों में झमाझम बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। प्रदेश भर में अलग-अलग जगहों पर मकान ढहने और दीवार गिरने की वजह से अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। जौनपुर और फतेहपुर में मकान की छत और दीवार गिरने से चार-चार, बाराबंकी में दो, अमेठी में दो, कौशांबी, सीतापुर, अयोध्या और रायबरेली में एक-एक के मौत की सूचना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश की वजह से हुए जानमाल के नुकसान पर दुख प्रकट करते हुए अधिकारियों को पीड़ितों की आर्थिक मदद और उपचार की सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार देर रात से ही शुरू हुई झमाझम बारिश गुरुवार को भी पूरे दिन जारी रही। बारिश की वजह से सड़कें तालाब बन गईं। सड़कों पर पानी भरने की वजह से सैकड़ों गाडियां धंस गईं। कई जगह बारिश और तेज हवाओं के चलते पेड़ और बिजली के खम्भे उखड़ गये, जिसके चलते घंटों आवागमन प्रभावित रहा। बिजली की सप्लाई भी बाधित हुई है। कई इलाकों में जलभराव की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से गंगा, यमुना और गोमती सहित कई नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. जेपी के गुप्ता के अनुसार, लखनऊ, हमीरपुर, वाराणसी और फतेहपुर सहित यूपी के करीब तीन दर्जन जिलों में अगले 24 घंटों तक बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा। इस दौरान कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। तेज हवायें भी चलेंगी। गरज-चमक के साथ बिजली भी गिरने की संभावना है।

पांच गुना ज्यादा बारिश
विदाई से पहले मानसून झूमकर बरस रहा है। बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में करीब 5 गुना ज्यादा बारिश हुई है। औसत बारिश का अनुमान 7.6 मिमी था लेकिन यह 33.1 मिमी पहुंच गया। राजधानी लखनऊ में भी रिकॉर्ड बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार रात 12 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 9 बजे तक लखनऊ में 109.2 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें : 18 सितंबर तक इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानें- यूपी में कब होगी मानसून की विदाई, शुरू होगी गुलाबी ठंड

स्कूलों में 'रेनी डे' घोषित
गुरुवार को लगातार हो रही बारिश की वजह से लखनऊ सहित कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई। अधिकतर स्कूलों में 'रेनी डे' घोषित कर स्कूल बंद कर दिए गए। स्कूल जहां खुले भी, आने में बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अलर्ट : जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें
मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए लोगों घर से बाहर नहीं निकलने व पुराने मकान मकानों में रह रहे लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। कहा गया है कि बेहद जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। खुले सीवर, बिजली के तार और खंबों से बचें। खासकर वज्रपात के समय खुले आसमान या पेड़ के नीचे बिल्कुल भी न रहें। अगर आप खुले आसमान में हैं और आपके नजदीक कोई सुरक्षित आश्रय नहीं है, तो उकड़ू बन कर बैठ जाएं। आपदा से नुकसान होने पर आर्थिक सहायता के लिए सरकार के फ्री हेल्पलाइन नंबर 1070 पर कॉल करें।


यह भी पढ़ें : मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं से उखड़े पेड़ व टूटे बिजली के खंभे