
Rain Alert
लखनऊ. अगस्त माह में मॉनसून (Monsoon) कहर बरपा रहा है। यूपी में कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है, जिसका जायजा लेने के लिए सीएम योगी (CM Yogi) दौरे भी कर रहे हैं। वहीं लखनऊ (Lucknow) व आसपास जिला का हाल ऐसा है कि बिन मौसम भी बारिश हो रही है। मंगलार की दोपहर खिली धूप और उमस के बीच अचानक बारिश ने सभी को हैरत में डाल दिया है। लखनऊ का अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम 27 डिग्री दर्ज किया गया। आने वालें दो दिनों में यहां बारिश होने का अनुमान है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट-
वहीं जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें प्रतापगढ़, रायबरेली, वाराणसी, गाजीपुर, अयोध्या, फतेहपुर, सुलतानपुर, आजमगढ़, देवरिया, उन्नाव, बलिया, कन्नौज, हरदोई, लखनऊ, फर्रूखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बरेली, रामपुर, बदायूं, मुरादाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, मथुरा, हाथरस, आगरा व फिरोजाबाद हैं। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तरी-पूर्वी मध्य प्रदेश और इसके आसपास में कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है। इस कारण यूपी के कई जिलों में बुधवार को हल्की से मध्यम तो कुछ जिलों में मध्यम से भारी बरसात होने की संभावना है।
Published on:
11 Aug 2020 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
