23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही से हैवानियत में दो आरोपियों के फोटो जारी, ये STF के राडार पर क्यों?

Woman Constable Attack Case: सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही के हैवानियत के मामले में बड़ा अपडेट आया है। UPSTF ने दो आरोपियों के फोटो जारी कर एक लाख का इनाम घोषित किया है। आइए जानते हैं पूरा मामला...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Sep 17, 2023

UPSTF released photos two accused with 1 lakh reward of female constable brutality Saryu Express in Ayodhya

सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही से हैवानियत करने वाले दो संदिग्ध आरोपियों का फोटो जारी।

Ayodhya Saryu Express Case: सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही के हैवानियत के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। UPSTF ने दो आरोपियों के फोटो जारी कर एक लाख का इनाम घोषित किया है। एसटीएफ को इन दोनों आरोपियों की जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। यूपी एसटीएफ पिछले कई दिनों से इस मामले की जांच कर रही है। पहले तो इस मामले में पुलिस के हाथ खाली ही थे। मगर जैसे-जैसे मामले की गहराई के साथ जांच होती गई। पुलिस को आरोपियों के सुराग मिलने शुरू हो गए। इस मामले का इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लिया था।


सरयू एक्सप्रेस में महिला से दरिंदगी के बाद लखनऊ के केजीएमयू में उसका इलाज चल रहा है। सूत्रों की मानें तो महिला सिपाही से पुलिस पूछताछ नहीं कर पा रही थी, क्योंकि घटना के बाद से ही वह बेहोश थी। हाल ही में महिला सिपाही होश में आई। उसने पुलिस अफसरों को बताया था कि, ‘मनकापुर स्टेशन से ट्रेन चलने के 10 से 15 मिनट बाद ही दो लोगों ने उसपर जानलेवा हमला किया था।’

यह भी पढ़ें: महिला सिपाही से खूनी खेल का सच बताने वाले को मिलेंगे एक लाख रुपये, गुप्त रहेगी पहचान

महिला सिपाही पुलिस अधिकारियों से सिर्फ इतना ही कह पाई और फिर बेहोश हो गई। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दो आरोपियों की फोटो जारी करते हुए 3 नंबर जारी किए हैं। ये तीन नंबर हैं- 94544401210, 9454401828, 9454402257। इनपर दोनों आरोपियों के बारे में बताने पर संबंधित व्यक्ति को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। साथ ही उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

जानिए पूरा मामला क्या है?
दरअसल ये घटना बीते 29 अगस्त की है। सुबह 4 बजे अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब सरयू एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सीट के नीचे महिला हेड कॉन्स्टेबल खून से लथपथ पड़ी मिली। जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे तो महिला हेड कॉन्स्टेबल के कपड़े अस्तव्यस्त थे। सीट के नीचे खून पड़ा था, चेहरे से खून से रिस रहा था। आनन-फानन में महिला कॉन्स्टेबल को लखनऊ केजीएमसी में भर्ती कराया गया।

शुरू में हुई जांच में पता चला कि 29 अगस्त को प्रयागराज से चलकर मनकापुर तक आने वाली सरयू एक्सप्रेस पर सुमित्रा पटेल शाम 6.45 बजे फाफामऊ स्टेशन से चढ़ी थीं। ट्रेन करीब 12:00 बजे अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंची। जहां सुमित्रा पटेल को उतरना था, क्योंकि सुमित्रा पटेल की हनुमानगढ़ी पर मेला में ड्यूटी लगाई गई थी। देर रात होने के चलते आशंका जताई जा रही कि महिला कांस्टेबल की नींद लग गई और वह 1:00 बजे सरयू एक्सप्रेस से मनकापुर स्टेशन पहुंच गईं।

यह भी पढ़ें: अब गुरुजी का स्कूल में शिक्षिका संग रंगरेलियां मनाने का वीडियो वायरल, मचा बवाल

मनकापुर यार्ड में ट्रेन एक घंटा रुकने के बाद वापस अयोध्या आती है। लिहाजा स्टेशन छूटने के चलते महिला कॉन्स्टेबल मनकापुर स्टेशन पर ट्रेन में ही रुकी रहीं। 1 घंटे बाद मनकापुर से सरयू एक्सप्रेस 3.05am पर चलती है और 3.45 पर अयोध्या स्टेशन पहुंची थी। इसी दौरान अयोध्या स्टेशन पर जीआरपी को सूचना मिली कि ट्रेन की जनरल बोगी में सीट के नीचे बहुत खून पड़ा है। पुलिसकर्मी ट्रेन के अंदर गए और महिला कॉन्स्टेबल को बुरी तरीके से जख्मी हालत में बाहर निकालकर लाए। 43 वर्ष महिला कॉन्स्टेबल सुमित्रा पटेल 1998 बैच की सिपाही हैं। स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुई सुमित्रा पटेल प्रयागराज के भदरी सोरांव इलाके की रहने वाली हैं, जहां वह अपने दो भाइयों के साथ रहती हैं।