
यूपीटीईटी 2021 आंसर की 23 फरवरी होगी जारी और 25 फरवरी को आएगा रिजल्ट
यूपीटीईटी परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 की आंसर की 23 फरवरी को जारी की जाएंगी। इसके बाद 25 फरवरी के दिन बहुप्रतीक्षित यूपीटीईटी 2021 के रिजल्ट का ऐलान होगा। यूपीटीईटी के प्रश्नों पर तकरीबन तीन हजार आपत्तियां मिली हैं। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के 54 प्रश्नों जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के 44 प्रश्नों पर आपत्तियां मिली हैं। 21 फरवरी तक निराकरण कराया गया। संशोधित उत्तरकुंजी 23 फरवरी तक वेबसाइट updeled.gov.in पर अपलोड की जाएगी। अंतिम उत्तरकुंजी के आधार पर मूल्यांकन कराते हुए 25 फरवरी तक परिणाम घोषित होगा।
18.22 लाख को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 करीब 18.22 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि, रविवार सुबह 10 से 12.30 बजे की पहली पाली में प्राथमिक स्तर के लिए 2532 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302 (83.09) उपस्थित हुए।
कुल 3,43,067 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
अनिल भूषण चतुर्वेदी ने आगे बताया कि, उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 2.30 से 5 बजे की दूसरी पाली में 1733 केंद्रों पर पंजीकृत 8,73,552 अभ्यर्थियों में से 7,48,810 (85.72) उपस्थित हुए। दोनों पालियों में पंजीकृत कुल 21,65,179 अभ्यर्थियों में से 18,22,112 (84.15) परीक्षा में शामिल हुए। कुल 3,43,067 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
UPTET 2021 answer key : आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका जानें
- आधिकारिक वेबसाइस updeled.gov.in पर जाएं।
- UPTET के लिंक पर क्लिक करें।
- UPTET answer key PDF के लिंक पर क्लिक करें।
- आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी।
- फिर डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले सकते हैं।
यूपीटीईटी मुख्य तारीख
यूपीटीईटी परीक्षा तिथि - 23 जनवरी।
आंसर-की जारी होने की डेट - 27 जनवरी।
ऑब्जेक्शन की लास्ट डेट - 1 फरवरी ।
आपत्ति निराकरण की तिथि - 21 फरवरी।
अंतिम आंसर-की की तिथि - 23 फरवरी।
यूपीटीईटी रिजल्ट - 25 फरवरी।
Published on:
22 Feb 2022 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
