scriptUPTET परीक्षा की बड़ी खबर 27 जनवरी को आंसर-की, UPTET रिजल्ट इस तारीख को होगा जारी | UPTET Answer key on 27th Jan UPTET Result will be released this date | Patrika News
लखनऊ

UPTET परीक्षा की बड़ी खबर 27 जनवरी को आंसर-की, UPTET रिजल्ट इस तारीख को होगा जारी

UPTET 2021-2022 Exam Uttar Pradesh Basic Education Board (UPBEB) Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) परीक्षा को लेकर जरूरी अपडेट। यूपीटेट परीक्षा UPTET-2021 परीक्षा की आंसर की को लेकर यहां आधिकारिक अपडेट दिए गए हैं। UPTET answer key 2022 27 जनवरी को जारी की जाएगी।

लखनऊJan 24, 2022 / 11:38 pm

Sanjay Kumar Srivastava

uptet.jpg

uptet

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 रविवार को 75 जिलों के करीब 4 लाख केंद्रों पर सफलता पूर्वक पूरा हुआ। अब परीक्षार्थियों को यूपीटीईटी रिजल्ट का इंतजार है। उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 (UPTET) की आंसर की को लेकर यहां आधिकारिक अपडेट दिए गए हैं। यूपी टीईटी परीक्षा 2021 का रिजल्ट कब आएगा, आइए हम बताते हैं।
आधिकारिक अपडेट

UPTET answer key 2022 के लिए अभी लिंक एक्टिव नहीं है, पर जल्द ही uptet official website पर लिंक एक्टिवेट करा दिया जाएगा। UPTET answer key 2022 परीक्षा समापन के चार दिन बाद यानी 27 जनवरी को जारी की जाएगी। वैसे पूर्व घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, 25 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाना प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें

यूपी पीसीएस मेंस परीक्षा टली, अब क्या यूपीटीईटी परीक्षा टलेगी?

UPTET उत्तर कुंजी में होगी यी जानकारी

UPTET उत्तर कुंजी में परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों के सही उत्तर होंगे। उत्तर कुंजी पर उल्लिखित विवरण में शामिल हैं:-

परीक्षा का नाम
पेपर नंबर
नाम भरें
प्रश्न संख्या
सही उत्तर विकल्प
यह भी पढ़ें

यूपीटीईटी पेपर लीक का मास्टरमाइंड लखनऊ में गिरफ्तार, एसटीएफ पूछताछ में बताया राज कैसे किया पेपर लीक

ऑब्जेक्शन का मिलेगा मौका

UPTET answer key 2022 जारी होने पर updeled.gov.in पर परीक्षार्थी को ऑब्जेक्शन करने का मौका भी मिलेगा। यदि परीक्षार्थी को लगता है किसी सवाल या जवाब में कोई बदलाव करने की जरूरत है तो वे शुल्क का भुगतान करके ऑब्जेक्शन कर सकेंगे। यदि आयोग या बोर्ड को आपके ऑब्जेक्शन सही लगेंगे, तो जरूरी बदलावों के साथ UPTET Final Answer Key जारी की जाएगी। उम्मीदवार UPTET 2021 की आधिकारिक उत्तर कुंजी वेबसाइट updeled.gov.in से चेक कर पाएंगे।
यूपीटीईटी उत्तर कुंजी 2022 कैसे डाउनलोड करेंगे जानें

1. परीक्षा नियामक प्राधिकरण की वेबसाइट- updeled.gov.in पर जाएं
2. यूपीटीईटी लिंक पर क्लिक करें
3. UPTET उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें
4. उत्तर कुंजी की जांच के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें
5. उत्तरों को ध्यान से देखें
5. उत्तरों को ध्यान से देखें
6. अपने संबंधित पेपर के लिए UPTET उत्तर कुंजी डाउनलोड करें
7. अधिक जानकारी uptet official website से पा सकेंगे।
यूपीटीईटी 2021, परीक्षा 28 नवंबर को हुई रद

यूपीटीईटी 2021, परीक्षा 28 नवंबर, 2021 को प्रस्तावित थी, पर प्रश्न पत्र लीक हो जाने की वजह से इसे रद कर दिया गया था। इसके बाद नई तारीख 23 जनवरी घोषित की गई। परीक्षा के लिए 21,65,179 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 18,22,112 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।

Home / Lucknow / UPTET परीक्षा की बड़ी खबर 27 जनवरी को आंसर-की, UPTET रिजल्ट इस तारीख को होगा जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो