19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में 20 पीपीएस के तबादले, सीएम सुरक्षा में तैनात प्रदीप कुमार वर्मा एएसपी बनाए गए

Uttar Pradesh PPS Transfer यूपी में तबादलों को सिलसिला जारी है। मंगलवार सुबह यूपी की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने 20 पीपीएस अफसरों के तबादले कर द‍िए हैं। जिसमें 20 नए डिप्टी एसपी/ एएसपी के तबादले/तैनाती दे दी है। प्रदीप कुमार वर्मा को अपर पुल‍िस अधीक्षक मुख्‍यमंत्री सुरक्षा बनाया गया है।

2 min read
Google source verification
cm_yogi_strict_in_nursing_and_paramedical_colleges_for_quality_education.jpg

cm yogi

Uttar Pradesh PPS Transfer यूपी में तबादलों को सिलसिला जारी है। मंगलवार सुबह यूपी की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने 20 पीपीएस अफसरों के तबादले कर द‍िए हैं। जिसमें 20 नए डिप्टी एसपी/ एएसपी के तबादले/तैनाती दे दी है। प्रदीप कुमार वर्मा को अपर पुल‍िस अधीक्षक मुख्‍यमंत्री सुरक्षा बनाया गया है। 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर में तैनात सहायक सेनानायक राजेश कुमार पाण्डेय को 32वी वाहिनी पीएसी-लखनऊ और 41वीं वाहिनी में सहायक सेनानायक अलका धर्मराज को वहीं पर उप सेनानायक के पद पर तैनात किया गया है।

विभा सिंह एएसपी क्षेत्रीय अभिसूचना सहारनपुर तैनात

इसके अलावा प्रोन्नत डीएसपी को एएसपी के पद पर तैनात करते हुए नई तैनाती दी गई है। सीएम सुरक्षा प्रदीप कुमार वर्मा को वहीं पर एएसपी, ईओडब्लू मुख्यालय की बबिता सिंह को एएसपी-सतर्कता अधिष्ठान-लखनऊ, मंडलाधिकारी-अलीगढ़ नितेश सिंह को एएसपी क्षेत्रीय अभिसूचना, मुरादाबाद, स्थानांतरणाधीन विभा सिंह को एएसपी क्षेत्रीय अभिसूचना सहारनपुर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें - भाजपा सांसद वरुण गांधी का भाजपा से एक और तीखा सवाल, 11,000 करोड़ खर्च के बावजूद प्रदूषण क्यों?

गीतांजलि सिंह पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड में एएसपी

अभिसूचना मुख्यालय पर तैनात अलका भटनागर को वहीं पर एएसपी, एलआईयू अलीगढ़ के महेन्द्र पाल सिंह को एएसपी- ईओडब्लू लखनऊ, एलआईयू प्रयागराज ज्ञानवती तिवारी को एएसपी अभिसूचना-वाराणसी, पुलिस मुख्यालय पर तैनात रंजन सिंह को वहीं पर एएसपी, पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड में तैनात अमित किशोर श्रीवास्तव को एएसपी-नगर बदायूं, रेलवे गोरखपुर में तैनात रचना मिश्र को सेक्टर अफसर सीबीसीआईडी गोरखपुर, एसटीएफ लखनऊ में तैनात अमित कुमार नागर, बृजेश कुमार सिंह, डा राकेश कुमार मिश्र को वहीं पर एएसपी, बनाया गया है। यूपी 112 में तैनात गीतांजलि सिंह को पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड में एएसपी, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में तैनात जितेन्द्र सिंह को भ्रष्टाचार निवारण संगठन में एएसपी के पद पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें - मुजफ्फरनगर में यूपी-हरियाणा के कांवड़ियों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे

राहुल रुसिया तकनीकी सेवा में तैनात

एसआईटी लखनऊ में तैनात एएसपी अमृता मिश्र को स्थापना मुख्यालय-पुलिस महानिदेशक, बदायूं नगर में तैनात प्रवीण सिंह चौहान को उप सेनानायक, चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज और मुख्यालय-पुलिस महानिदेशक में तैनात राहुल रुसिया को तकनीकी सेवाएं में तैनात किया गया है।