12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uttar Pradesh Coronavirus Update : कोविड-19 रिपोर्ट जानकर डर जाएंगे, यूपी में 13681 लखनऊ में 2181 नए कोरोना मरीज मिले

Uttar Pradesh Coronavirus Update बीते 24 घंटे में कोविड-19 की आई जांच रिपोर्ट में तीन कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हो गई। बीते 24 घंटे में कोविड-19 मरीजों की संख्या में 19 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। लखनऊ में रिकॉर्ड 2181 नए केस मिले, बच्चे भी तेजी हो रहे संक्रमित। यूपी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट बेहद डरावनी है। आंकड़े आपके कान खड़े कर देंगे।

2 min read
Google source verification
Corona Virus

Corona Virus

यूपी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट जानकर डर जाएंगे। यूपी कोरोना अपडेट बेहद खराब है। यूपी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमित 13681 नए मरीज मिले। बीते मंगलवार को 11089 रोगी मिले थे। बीते 24 घंटे में कोविड - 19 मरीजों की संख्या में 19 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। 12 जनवरी को रिकार्ड बनाते हुए सबसे ज्यादा कोराना वायरस संक्रमित मरीज 2181 लखनऊ में मिले हैं। गौतम बुद्ध नगर में 1992, गाजियाबाद में 1526, मेरठ में 1250 और आगरा में 692 नए मरीज सामने आए हैं। संक्रमण की दर 5.70 फीसदी हो गई है। प्रदेश में कुल 57,355 एक्टिव केस हैं। इनमें से 98 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। पिछले 24 घंटों में 2,39,771 सैंपलों की जांच की गई है, जबकि 700 लोगों ने कोरोना को मात दी है। तीन संक्रमितों की मौत भी हुई है। इनमें कानपुर नगर, हरदोई व सुल्तानपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं।

कोविड-19 संक्रमण दर बढ़ कर 5.7 फीसद हुई

अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है। अब यह बढ़कर 5.7 प्रतिशत हो गई है। बीते 24 घंटे में 2.39 लाख लोगों की कोरोना जांच कराई गई। अब तक कुल 9.52 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है।

हफ्ते भर में 11 गुना बढ़ गए रोगी

उप्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। एक हफ्ते में करीब 11 गुणा से अधिक रोगी बढ़ गए हैं। पांच जनवरी को 5158 सक्रिय केस थे। अब यह बढ़कर 57355 हो गए हैं। मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

यह भी पढ़ें : Coronavirus Update : 11089 नए मरीज मिले बड़ा खतरा, कई भाजपा के बड़े नेता संक्रमित स्कूल बंद

लखनऊ में 12 जनवरी को 2181 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव Lucknow Coronavirus Update

ओमिक्रोन वैरिएंट के साथ आई कोरोना की तीसरी लहर लखनऊ में हर दिन नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। बुधवार को कुल 2181 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 1288 पुरुष और 893 महिलाएं शामिल रहे। अफसरों के मुताबिक इस लहर में बुजुर्ग, युवाओं के साथ बच्चे भी तेजी संक्रमित मिल रहे हैं। बुधवार को 8168 एक्टिव केस थे। वहीं, बीते 24 घंटे में सिर्फ 58 लोगों ने ही वायरस को मात दी। इससे पहले आठ मई 2021 को 2179 और पांच मई 2021 को 3004 मरीज राजधानी में मिले थे।

यह भी पढ़ें : कोविड 19 की नई गाइडलाइन जारी सिर्फ 50 फीसद कर्मचारी अब आएंगे अफिस, जानें नए अपडेट

यूपी के इन शहरों में कोरोना वायरस मरीज

गौतमबुद्ध नगर में 1992, लखनऊ में 2181, गाजियाबाद में 1526, मेरठ में 1250, वाराणसी में 490, आगरा में 652, मुरादाबाद में 559, कानपुर नगर में 357, मथुरा में 308, प्रयागराज में 281, गोरखपुर में 345, मुजफ्फरनगर में 230, सहारनपुर में 229, बुलंदशहर में 240, अलीगढ़ में 166, बरेली में 219, झांसी में 136, शआमली में 101, बाराबंकी में 131, रायबरेली 126, हापुड़ 114, अमरोहा 108 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 100 से कम मरीज हैं। इसी तरह सात जिले में 10 से कम मरीज मिले हैं।


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग