
RationCard Holder
Government of Uttar Pradesh हर राशन कार्डधारक का बायोमेट्रिक सत्यापन कराएगी। जिसमे कुल 15 करोड़ लाभार्थियों की ई-केवाईसी ( Online Verification ) कराने का फैसला किया गया है। इसके लिए खाद्य विभाग को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। सस्ते गल्ले की दुकानों से अनाज और अन्य चीजों के वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।
Food Department: 5 से 6 महीने में पूरी करनी है योजना
प्रत्येक लाभार्थी को कोटेदार के यहां जाकर E-Pos Machine के जरिये आधार में लगे अंगूठे का सत्यापन कराना होगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि असली व्यक्ति ही योजना का लाभ ले रहा है। इस प्रक्रिया को अगले 5-6 महीने में पूरा करने की योजना बनाई गई है।
ration card holder: सभी दुकानों पर तौल मशीने लगेगी
सस्ते गल्ले की सभी 80 हजार दुकानों पर तौल मशीन भी लगाई जाएगी। यह तौल मशीन सीधे ई-पॉस मशीन से जुड़ी होगी। इससे जितना अनाज लाभार्थी को तौलकर दिया जाएगा, ई-पॉस मशीन उतने की रसीद तत्काल निकालकर देगी। इस रसीद को लाभार्थी को दिया जाएगा।
Published on:
01 Sept 2023 07:37 am
