27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ration Card Holder: उत्तर प्रदेश सरकार हर राशन कार्डधारक का कराएगी Biometric Verification, जानिए प्लान

Ration Card Holder Good News : राशन कार्डधारको के लिए यूपी सरकार ने खाद्य विभाग विभाग को जरुरी निर्देश जारी किये है। जिसका पालन करना अनिवार्य है, नहीं तो कड़ी कार्यवाही के दिए संकेत।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Sep 01, 2023

RationCard Holder

RationCard Holder

Government of Uttar Pradesh हर राशन कार्डधारक का बायोमेट्रिक सत्यापन कराएगी। जिसमे कुल 15 करोड़ लाभार्थियों की ई-केवाईसी ( Online Verification ) कराने का फैसला किया गया है। इसके लिए खाद्य विभाग को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। सस्ते गल्ले की दुकानों से अनाज और अन्य चीजों के वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।


Food Department: 5 से 6 महीने में पूरी करनी है योजना


प्रत्येक लाभार्थी को कोटेदार के यहां जाकर E-Pos Machine के जरिये आधार में लगे अंगूठे का सत्यापन कराना होगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि असली व्यक्ति ही योजना का लाभ ले रहा है। इस प्रक्रिया को अगले 5-6 महीने में पूरा करने की योजना बनाई गई है।


ration card holder: सभी दुकानों पर तौल मशीने लगेगी

सस्ते गल्ले की सभी 80 हजार दुकानों पर तौल मशीन भी लगाई जाएगी। यह तौल मशीन सीधे ई-पॉस मशीन से जुड़ी होगी। इससे जितना अनाज लाभार्थी को तौलकर दिया जाएगा, ई-पॉस मशीन उतने की रसीद तत्काल निकालकर देगी। इस रसीद को लाभार्थी को दिया जाएगा।