
Uttar Pradesh Top News
दिनदहाड़े जूलरी शॉप में चली गोलियां
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने दिनदहाड़े अलीगंज क्षेत्र स्थिति तिरुपति ज्वैलर्स शोरूम में घुसकर गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। शोरूम में घुसे दो बदमाश जो ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे जिसमें श्रवण नाम का कर्मचारी गोली लगने की वजह से घायल हो गया। वहीं गोलीकांड के बाद लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है। बदमाशों के द्वारा चलाई गई गोली में शोरूम में काम कर रहे श्रवण नामक व्यक्ति को गोली लगी। इसके बाद उसको घायल अवस्था में उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।
6 जनवरी को आशीष मिश्रा की जमानत
लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को उपद्रव के बाद हिंसा में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत के मामले में मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा को फिलहाल छह जनवरी तक राहत नहीं मिलेगी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा की जमानत पर शुक्रवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई के बाद कोर्ट ने सरकार को छह जनवरी तक प्रति शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है। लखनऊ खंड पीठ में न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पंवार ने मंत्री के बेटे आशीष को जमानत के लिए मिली एक और तारीख दी है। छह जनवरी तक इस केस में अब कोई सुनवाई नहीं होगी।
रिक्शा चालक ने दोस्त की बेटी से किया दुष्कर्म
वाराणसी. नशे में धुत रिक्शा चालक ने दोस्त की बेटी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की मौसी की शिकायत पर आरोपित के विरुद्ध लालगंज कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि नशे में धुत आरोपित ने बालिका के हाथ से मोबाइल छीनकर फेंक दिया और जबरन दुष्कर्म किया। बालिका की चीख-पुकार फोन पर सुनकर मौसेरे भाई ने तत्काल उसके परिवारजन को फोन कर सूचना दी। परिवार वाले तत्काल पीड़िता के कमरे में पहुंच गए और आरोपित को पकड़ लिया, लेकिन वह किसी तरह मौके से भाग निकला। पीड़ित बालिका की मौसी ने मामले का शिकायती पत्र लालगंज कोतवाली पुलिस को दिया। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने कहा कि घटना की तहरीर गुरुवार की शाम मिली। इसके बाद किशोरी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लालगंज भेजा गया।
नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत
प्रयागराज. प्रयागराज जिले के थरवई थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। बहरिया थाना क्षेत्र के अभयपुर निवासी 57 वर्षीय सत्य नारायण यादव बाइक से किसी काम से थरवई थाना क्षेत्र की ओर शुक्रवार की दोपहर में जा रहे थे। उनके साथ में बाइक पर 50 वर्षीय जगदेव प्रसाद लाल निवासी भरेहता भी थे। सत्य नारायण यादव सहसों में अपने रिश्तेदार के घर मोपेड से जा रहे थे। सिकंदरा से गारापुर जाने वाले मार्ग पर वजीपुर गांव के समीप हादसा हुआ। वजीपुर गांव के निकट मार्ग पर अचानक नीलगाय का झुंड आ गया। इससे वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया। नीलगाय को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार दोनों गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट आई। आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवाें को कब्जे में ले लिया है।
12 दिसंबर से रामायण ट्रेन रामायण यात्रा ट्रेन शुरू
प्रयागराज. भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम 12 दिसंबर से श्रीरामायण यात्रा ट्रेन चलाएगा। 'देखो अपना देश' थीम के साथ 16 रात और 17 दिन का सफर होगा। यह ट्रेन सातवें दिन सुबह नौ बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 12 दिसंबर को शाम छह बजे चलेगी और 17 वें दिन दोपहर 12 बजे वापस सफरदरजंग पहुंचेगी। इस दौरान यात्री पहले दिन अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर, सरयू घाट, नंदीग्राम में भरत-हनुमान मंदिर, भरतकुंड, सीतामढ़ी, जनकपुर राम जानकी मंदिर, वाराणसी में तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी, सीता माता मंदिर, प्रयागराज में भरद्वाज आश्रम, संगम, लेटे हुए हनुमान जी, श्रृंगवेरपुर, रामचौरा, चित्रकूट में गुप्त गोदावरी, रामघाट, भरत मिलाप मंदिर, सती अनुसुइया मंदिर, नासिक में त्रयंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीता गुफा, कालारम मंदिर के दर्शन होंगे।
Published on:
10 Dec 2021 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
