
गरज-चमक के साथ बारिश की तस्वीर (प्रतीकात्मक)
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग की माने तो, 19, 20, और 21 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश/गरज-बमक के साथ बौछारें पड़ने की संम्भावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 20 जुलाई को सहारनपुर, बागपत, बिजनौर, शामली, बरेली, मेरठ, सीतापुर, पीलीभीत समेत आस-पास के अन्य जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
वहीं 21 जुलाई को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा आस-पास के जिले बहराइच, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर और मथुरा समेत अन्य जिलों में आंधी तूफान की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.
22 जुलाई को अलीगढ़, आगरा, जालौन, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज में वाराणसी समेत अन्य आस-पास के जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.
बता दें कि प्रयागराज में गुरुवार को 91 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। शहर के विभिन्न इलाकों में जलभराव से लोग घंटों फंसे रहे। गंगा और यमुना नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी रहा। गंगा की तेज लहरों से कई नावें डूब गईं और कई बहाव में दूर तक चली गईं। नाविकों को भारी नुकसान हुआ है। जिले में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 4 लोगों की जान चली गई।
खराब मौसम में यात्रा नहीं करें.
बिजली गिरने के समय खुले में नहीं रहें.
नालों, तालाबों और नदियों से दूरी बनाए.
बच्चों और बुजुर्गों को बाहर जाने से नहीं जाने दें.
मौसम अपडेट पर निगाह रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.
Published on:
18 Jul 2025 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
