18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब यूपी पुलिस जापान और स्वीडन के बने ड्रोन उड़ाएगी हर जिले की होगी निगरानी

उत्तर प्रदेश पुलिस जापान और स्वीडन की कंपनी द्वारा बनाए हुए ड्रोन से निगरानी करेगी। यह पृथ्वी से 200 मीटर ऊंचाई पर उड़ान भरेगा सबसे पहले प्रदेश के बड़े शहरों में इसका प्रयोग शुरू किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
drone.jpg

ड्रोन से निगरानी

UP Police: ड्रोन से निगरानी करने के लिए जापान और स्वीडन की कंपनियां उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए भारत में ही ड्रोन बनाएंगी।
इसके लिए नई दिल्ली के प्रगति मैदान में एक डेमो प्रोग्राम भी हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। जल्दी ही सरकार की ओर से हरी झंडी मिलते ही निगरानी करने के लिए ड्रोन यूपी पुलिस का हिस्सा बन जाएंगे।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहरों में सर्विलेंस सिस्टम को बेहतर करने के लिए तरह-तरह के प्रयास किया जा रहे हैं इसके साथ ही शहर की सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाया जा रहे हैं और हवाई निगरानी करने के लिए ड्रोन से अच्छा और कुछ भी नहीं है इसमें लगे कैमरों की मदद से पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें -
एमपी के सीएम मोहन यादव की ससुराल अंबेदकरनगर में, सपा नेता हक्का-बक्का

जापान और स्वीडन की दोनों कंपनियां एनसीआर के गुरुग्राम में ड्रोन बनाने का काम कर रही हैं एक ड्रोन करीब 12 लख रुपए के आसपास का होगा जिसमें काफी बड़े कमरों की सुविधा होगी। इस ड्रोन की रेंज करीब 10 किलोमीटर होगी जबकि यह पृथ्वी से 200 मीटर ऊंचाई पर उड़ान भरेगा सबसे पहले प्रदेश के बड़े शहरों में इसका प्रयोग शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -

MP के नए CM मोहन यादव माता सीता और अयोध्या के अपमान पर मांग चुके हैं माफी, यह दिया था बयान

यह भी पढ़ें -

राम जन्मभूमि परिसर स्थित कुबेर टीले पर लगाई गई जटायु राज की प्रतिमा